सूनसान क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप

Uttrakhand news

हल्द्वानी/लालकुआँ। यहां सूनसान क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया है, हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई नहर में एक नवजात के शव पड़े होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि रविवार सुबह मोटाहल्दू स्थित दुर्गा भगवानपुर गांव में खेत में सिंचाई करते समय नहर में ग्रामीण ने एक नवजात की लाश को देखा। इसकी सूचना लोगों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी को दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो नवजात का शव सिंचाई नहर में पड़ा हुआ था। जांच पड़ताल में पता चला कि नवजात बालक पूर्ण रूप से विकसित है और उसको कपड़े में लपेटकर फेंका गया है।वही प्रथम दृष्टिया प्रतीत हुआ कि संभवत नवजात की लाश नहर में बहकर आई हैं। नवजात की लाश मिलने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि सम्भव बिनव्याही कलयुगी माँ ने नवजात को मारने के लिए फेका होगा। क्योंकि नवजात की नाल भी नही कटी था।

दिव्यांग युवती से गैंगरेप

हल्द्वानी: मुखानी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक मानसिक दिव्यांग युवती से ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा की घटना 26 नवंबर की रात की है. मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती घर से निकल कर रास्ता भटक गई थी और ई-रिक्शा चालक उसे बहला फुसलाकर बरेली रोड स्थित नवीन मंडी में ले गया जहां अपने एक अन्य साथी के साथ उसने सामूहिक दुष्कर्म किया. यही नही घटना की अंजाम देने के बाद आरोपियों ने युवती को रात में ही सड़क पर छोड़ दिया जहां पूरी रात को सड़क पर ही पड़ी रही।मुखानी थाना पुलिस के मुताबिक 26 नवम्बर को 20 वर्षीय युवती अचानक घर से निकल गई और रास्ता भटक गई.भटकते भटकते वो आरटीओ रोड पहुंच गई यहां युवती को देख एक ई-रिक्शा चालक उसके पास पहुंचा उसने बात की तो पता लगा युवती मानसिक दिव्यांग है. इस बात फायदा उठाते हुए उसने युवती को घर छोड़ने की बात कही और ई-रिक्शे में बैठा लिया.युवती को उसके घर ले जाने के बजाय चालक उसे बरेली रोड स्थित बड़ी मंडी ले गया यहां चालक ने अपने एक दोस्त को बुलाया और फिर दोनों ने एक-एक कर युवती से दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवती को बरेली रोड पर छोड़ कर फरार हो गए।देर तक युवती का पता नही चला तो परिजन मुखानी पुलिस के पास पहुंचें पुलिस ने आनन फानन में सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. आरटीओ रोड से ई-रिक्शा चालक युवती को ले जाता दिखाई दिया.सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस बड़ी मंडी पहुंच गई और यहां से युवती को अगले दिन बरामद कर लिया.युवती की बरामदगी की खबर पर परिजन मुखानी थाना पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताता की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *