हल्द्वानी: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यहां विवाहिता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। विवाहिता के दो पुत्र है। जिसमें एक चार और एक वर्ष का है।

जानें पूरा मामला

लालकुआं से दु:खद खबर सामने आई है।  यहां वार्ड नंबर 5 सुभाष नगर निवासी मंजर खान की पत्नी जेबा खान उर्फ हिना 27 वर्ष की गत दिवस तबीयत खराब होने के एक सप्ताह बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जेबा के दो बेटे हैं, जिसमें बड़ा पुत्र 4 साल एवं छोटा 1 वर्ष का है। उसका मायका भी वार्ड नंबर 5 में ही है, हिना के पिता आबिद अंसारी भी वार्ड नंबर 5 में ही निवास करते हैं। 6 वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग के बाद दोनों का विवाह हुआ था, परंतु उक्त विवाह में मायके वालों की रजामंदी नहीं थी, मंजर और जेबा का वैवाहिक जीवन एकदम दुरुस्त चल रहा था कि 6 दिन पूर्व अचानक जेबा की तबीयत खराब हुई, जिसे पहले बरेली और उसके बाद हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां बीती शाम जेबा की दर्दनाक मौत हो गई।

दोनों परिवारों में कोहराम

विवाहिता की मौत से वार्ड नंबर 5 निवासी दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है, आज शनिवार को हल्द्वानी में मृत जेबा का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *