स्मार्ट मीटर की स्मार्टनेस; मीटर लगते ही आया 46 लाख 60 हजार का बिल :: haldwani news : smart metre high electricity bill
हल्द्वानी न्यूज़– नगर निगम के वार्ड संख्या 43 अरावली वाटिका छड़ायल निवासी हंसा दत्त जोशी के घर महीने भर पहले स्मार्ट मीटर लगाया गया था। इसके बाद बिजली का जो बिल उन्हें मिला, उसे देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। यह बिल दो चार हजार का नहीं बल्कि 46 लाख 60 हजार 151 रुपये का था। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत ऊर्जा निगम से की है।हंसा दत्त जोशी ने बताया कि महीना भर पहले एक प्राइवेट कंपनी के कुछ कर्मचारी उनके घर पर आकर स्मार्ट मीटर लगा गए। बताया कि उसके बाद दो दिन पहले ही उन्हें ऑनलाइन माध्यम से एक महीने का बिजली का बिल मिला है। यह बिल 46 लाख 60 हजार से अधिक था। उन्होंने बताया कि बिल की धनराशि देख वह परेशान हो गए। उन्होंने इसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ऊर्जा निगम के दफ्तर में की जहां से उन्हें हीरानगर स्थित कार्यालय भेजा गया।जोशी ने बताया कि हीरानगर स्थित कार्यालय के अधिकारियों ने जल्द ही बिल में सुधार कराने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर यूपीसीएल ग्रामीण डिविजन हल्द्वानी के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया कि उपभोक्ता के पुराने मीटर में कुछ कमी थी, जिसके चलते उनका बिल इतना अधिक आया है। कहा कि उपभोेक्ता के घर में लगाया गया स्मार्ट मीटर पूरी तरह सही है। शिकायत मिलने के बाद उपभोक्ता के बिल में सुधार करा दिया गया है। अगले महीने से उपभोक्ता को सही बिल मिलेगा।