हल्द्वानी: जल संस्थान कार्यालय परिसर से समर सेविल मोटर की केबिल चोरी करने वाले 04 युवकों को  पुलिस ने किया गिरफ्तार

 हल्द्वानी:  दि0 13/12/2023 को वादी  अनिल कुमार कन्नौजिया मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उत्तराखण्ड जल संस्थान तिकोनिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों द्वारा जल संस्थान कार्यालय परिसर तिकोनिया आफिस से समर सेविल मोटर की लगभग 70 मीटर केबिल चोरी कर ली गई है।

04 अभियुक्तगण  को गिरफ्तार किया गया

     उक्त संबंध में धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया। चोरी के खुलासे हेतु एसपी सिटी हरबंस सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक  हरेन्द्र चौधरी द्वारा टीम गठित की गई।पुलिस टीम द्वारा आस-पास के सभी स्थानों में पूछताछ, पतारसी  सुरागरसी करते हुए आज दि0 14/12/23 को 04 अभियुक्तगण  को इन्द्रानगर रेलवे क्रासिंग के पहले वाहन टाटा ACE नं0 UK-04-CA-4596 , 2 बण्डल चोरी किया गया तार के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तारी


1- अजीम पुत्र सलीम निवासी लाईन न0 17 गफूर हलवाई के पीछे थाना बनभूलपुरा उम्र 35,  2-मतीन फरीद पुत्र मोबिन  निवासी लाईन न0 17 गफूर हलवाई के पीछे थाना बनभूलपुरा उम्र 25 वर्ष,
3- फरमान पुत्र उस्मान निवासी गफूर बस्ती रेलवे फाटक के पीछे बनभूलपुरा उम्र 30 वर्ष, 4- शानू पुत्र अमीर निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 15 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 31 वर्ष


बरामदगी-


1- चोरी में प्रयुक्त वाहन टाटा ACE नं0 UK-04-CA-4596
2- 02 बण्डल चोरी किया गया तार

गिरफ्तारी टीम-

1. उ0नि0 कुमकुम धानिक  चौकी प्रभारी भोटिया पडाव
2. अ0 उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद  कोतवाली हल्द्वानी
3. हे0का0 ललित कुमार  कोतवाली हल्द्वानी
4. हे0का0 संजीत राणा कोतवाली हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *