एमबीजी पीजी कॉलेज हल्द्वानी में उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार दिनांक 12 जून से 18 जून 2023 तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया गया है।
स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत 24 यूके गर्ल्स बटालियन के गर्ल्स कैडेट्स के द्वारा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।गर्ल्स कैडेट्स के द्वारा महाविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री भवन कस्तूरबा भवन परीक्षा कक्ष के स्थानों से कूड़ा को एकत्र कर कूड़ेदान में डाला गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ० ज्योति टम्टा, डॉक्टर उर्वशी पांडे, डॉक्टर ममता अधिकारी भी उपस्थित रहे। 24 यूके गर्ल्स बटालियन के सीनियर अंडर ऑफिसर मीना रावत अंडर ऑफिसर निशा मेहता कैडेट दीपा, निकिता जोशी, सार्जेंट मिनराल बोरा, कारपोरल रितिका बिष्ट, लांस कारपोरल भावना दानू, लांस कारपोरल मनीषा सुयाल, कैडेट नेहा भट्ट, कर्णप्रिय, मानसी जोशी, प्रियंका, ज्योति वाल्दिया, योगिता, कैरेट बबीता भंडारी, प्रियंका करायत, हर्षिता भरारा, अजीता देवपा, दिव्या बसेरा, श्वेता बिष्ट, पूजा, आरती जोशी, भूमिका बिष्ट, वंदना भट्ट, तनीषा दानू, पूजा, कोमल कनवाल, कविता, आदित्ती कार्की, विद्या कोश्यारी, कोमल ज्याला, निकिता जोशी, अलका माली आदि कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।