क्रिसमस के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात प्लान दिनांक 24.12.2023 से 26.12.2023 की प्रातः 09:00 से रात्रि 21:00 बजे तक तक लागू रहेगा।किसमस में आने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालक जो शहर नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं मुक्तेश्वर इत्यादि पर्यटक स्थलों में जा रहे है, उन वाहनों हेतु यह रहेगा डायवर्जन प्लान।
डायवर्जन प्लान
🔸नैनीताल रोड/भीमताल रोड से आने वाले व बरेली रोड / रामपुर रोड की ओर जाने वाले वाहन नारीमन तिराहे से तीनपानी गौला बाईपास रोड का प्रयोग करें।
🔸नैनीताल रोड/भीमताल रोड से आने वाले व रामनगर/कालाढूंगी की ओर जाने वाले वाहन कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडॉट बाईपास से कालाढूंगी रोड
का प्रयोग करें।
🔸काठगोदाम से भीमताल, मुक्तेश्वर की ओर जाने वाले वाहन एच०एम०टी० मार्ग का प्रयोग करें व नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन सीधे नैनीताल मार्ग का प्रयोग करें।
🔸आमजनमानस, पर्यटकों एवं वाहन चालकों को सूचित किया जाता है कि यदि आप क्रिसमस मनाने नैनीताल जा रहे है तो निम्न बात का विशेष ध्यान रखे-
▪️शहर नैनीताल के होटलो में बुकिंग हो।
🔸 बरेली रोड से आने वाले वाहन तीन पानी बाईपास से होते हुए गोला रोड काठगोदाम को जाएंगे।
🔸 रामपुर रोड से आने वाले सभी वाहन शीतल होटल से डायवर्ट होकर डीबेर गोरा पड़ाव से तीन पानी होते हुए गोलापुर से काठगोदाम को जाएंगे।
🔸 भारी वाहन(आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) *प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक* नहीं चलेंगे।
🔸 वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर रामपुर रोड से आने वाले वाहनों को पंचायत घर से डायवर्ट कर आरटीओ रोड हनुमान मंदिर से कालाढूंगी होते हुए नैनीताल को भेजा जाएगा।
अतः समस्त नागरिको, पर्यटको एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि उक्त बातों को ध्यान में रखकर ही क्रिसमस हेतु शहर नैनीताल के लिए घर से निकलें।