हरेला के अवसर पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज लमगड़ा में पौधे रोपण कर्यक्रम आयोजित

मंगलवार को हरेला पर्व कार्यक्रम में जनपद समन्वयक के आदेशानुसार, हरेला पर्व पर पौध रोपण कार्यक्रम में सर्वप्रथम, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज लमगड़ा में तेजपात और आवला के पौधे रोपण किये गये।

तत्पश्चात , पोस्ट ऑफिस कर्मचारी लमगड़ा द्वारा भी तेजपात और आवला पौध रोपण कार्य किया गया और फिर लमगड़ा विकास खण्ड के ग्राम सत्यो में प्रभारी उद्यान जी के साथ आवला, तेजपात,रोपण कार्य किसानों द्वारा किया गया, उद्यान विभाग द्वारा अपने विभागीय पौध, नीबू, माल्टा, आदि पौध रोपण में सहयोग किया गया।

इस कार्यक्रम में जड़ी बूटी शोध एवं विकास सस्थान मण्डल गोपेश्वर चमोली के विकास खण्ड लमगड़ा में कार्यरत, सर्वेक्षक सहायक, मास्टर ट्रेनर, संतोष सिंह, प्रभारी उद्यान, हेम चंद्र बिष्ट, उद्यान सहायक श्याम लाल, रीप परियोजना के ब्लॉक समन्वयक, हरीश चंद्र सनवाल, ग्राम प्रधान श्रीमती नीमा सतवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमान दीवान सतवाल जी और सभी ग्रामीण उपस्थित रहे और पौध रोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। और ग्रामीणों द्वारा जड़ी बूटी निदेशक और जनपद समन्वयक महोदय डॉ अरविन्द कुमार भंडारी जी को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *