जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान मण्डल गोपेश्वर चमोली निदेशक और जिला समन्वयक अल्मोड़ा डॉ० अरविंद भंडारी के आदेशानुसार विकासखंड लमगड़ा में तैनात सर्वेक्षक सहायक मास्टर ट्रेनर जड़ी बूटी संतोष सिंह द्वारा हर्बल ग्राम तड़ेनी में 40 किसानों को एक हजार तेजपात की पौध दी गई तथा सर्वेक्षक सहायक और प्रधान प्रतिनिधि की देखरेख में कृषि करण कार्य करवाया गया।
कुल 1500 तेजपात के पौध 150 नाली हेतु 60 किसानों को दिए गए
वहीं ग्राम खाकर में 500 तेजपात की पौध 20 किसानों को दी गई। कुल 1500 तेजपात के पौध 150 नाली हेतु 60 किसानों को दिए गए। वहीं एक हज़ार पौध हर्बल ग्राम तड़ेनी और 500 पौध ग्राम खाकर में कुल 3 हेक्टेयर भूमि के लिए पौध का वितरण जड़ी बूटी शोध एवं विकास संस्थान मण्डल गोपेश्वर चमोली द्वारा किया गया।