विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य पर धरोहर छाया चित्र प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
उदयपुर : विश्व विरासत दिवस के उपलक्ष्य पर बागोर की हवेली स्थित पश्चिमी क्षेत्र साँस्कृतिक केन्द्र की कला वीथिका में डॉ. दीपक सालवी द्वारा हमारी अमूल्य कलात्मक एवं साँस्कृतिक विरासतों पर धरोहर छाया चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ विख्यात चित्रकार प्रोफेसर सुरेश शर्मा एवं प्रोफेसर एल.एल. वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मूर्तिकला निधियों को भी किया गया प्रदर्शित
इस प्रदर्शनी में हमारी विरासतों के अंतर्गत कतिपय कलात्मक मंदिरों के विभिन्न पहलुओं और मूर्तिकला से जुड़े रोचक जानकारियों को छायाचित्रो के माध्यम से रेखांकित किया गया इसके अतिरिक्त विभिन्न संग्रहालयों में संग्रहित मूर्तिकला निधियों को भी प्रदर्शित किया गया।
कला शोधार्थियों में जागरूकता लाना, प्रमुख उद्देश्य
डॉ. सालवी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य हमारी पूराकला निधियों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आमजन, कला शोधार्थियों में जागरूकता लाना है। यह हमारी अमूल्य विरासतें है, हमारी संस्कृति की वाहक है जो हमारे पूर्वजों से उपहार स्वरूप प्राप्त हुई है। इन्हें सहेजना हमारा कर्तव्य है।डॉ. सालवी, राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय, उदयपुर के चित्रकला विभाग में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत है और वास्तुकला और मूर्तिकला विषयों के शोध कार्यो में संलग्न है।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस छाया चित्र प्रदर्शनी धरोहर के शुभारंभ के अवसर प्रो. रघुनाथ शर्मा, प्रो. धर्मवीर वशिष्ट, शर्मिला राठौर, डॉ. चिमन, डॉ. चित्रसेन, डॉ. मयंक, रोकेश एवं कलाकार विद्यार्थी दिव्यानाथ, रिया तनवानी, दिक्षिता सालवी, भुवनेश्वरी सालवी, निशा जिनगर, रेणु सालवी, कमला, आशा मीना, भाविका सोनी, बिंदु मीना, डिम्पल टेलर, दीपिका मेघवाल, मोनिका आदि उपस्थित रहे।