आईएएस अंशुल सिंह होंगे अल्मोड़ा के नए डीएम, कुल 44 अधिकारियों का तबादला
उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का बंपर तबादले किए गए हैं। अल्मोड़ा के डीएम आलोक पांडे का ट्रांसफर हो गया है। 2018 के आईएएस अंशुल सिंह अल्मोड़ा के नए डीएम होंगे।
ललित मोहन रयाल होंगें नैनीताल के नए डीएम
नैनीताल की जिला अधिकारी वंदना का भी तबादला हो गया है उन्हें कृषि महानिदेशक की नई जिम्मेदारी दी गई है। ललित मोहन रयाल नैनीताल के नए डीएम होंगे।
कुल 44 अधिकारियों का तबादला
आकांक्षा कौड़े डीएम बागेश्वर बनाई गई हैं जबकि पीसीएस युक्ता मिश्रा को एडीएम अल्मोड़ा बनाया गया है।
कुल 44 अधिकारियों का तबादला किया गया है जिसमें 23 आईएएस और 21 पीसीएस अधिकारी हैं।



