बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में गुरुवार को 594 नए कोविड-19 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण एक मौत का मामला भी सामने आया है।
सबसे अधिक मामले केरल में
कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2311 से बढ़कर 2669 हो गई है। सबसे ज्यादा मामले केरल राज्य में दर्ज किए हैं। बता दें कि कोरोना के चलते केरल में हाल ही में तीन मौतें भी हो चुकी हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि JN.1 कोविड-19 वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। WHO ने पहले ही इसे ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ बताया है।
41 देशों तक पहुंचा काेरोना
ओमीक्रॉन वैरिएंट के नए सब वैरिएंट JN.1 को संक्रमण के मामलों में तेजी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। कोरोना का ये नया स्वरूप भारत, अमेरिका, चीन, नीदरलैंड, ब्रिटेन समेत 41 देशों तक पहुंच चुका है। भारत में इसके करीब 21 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना के नए सब वैरिएंट का भी पहला मरीज केरल में ही सामने आया था। इसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी इसके मामले सामने आए हैं।