ग्राम पंचायत धारकोट के विभिन्न राजस्व गांव नालीखेत, काटलपुलानी विकास खंड यमकेश्वर जिला पौड़ी गढ़वाल मे दिनांक 19.12.2023 को सी आर पी यमकेश्वर राजकुमारी की अध्यक्षता में संस्था महिला उत्थान समिति अल्मोड़ा द्वारा चतुर्थ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया ।
महिला आजीविका व उद्यम और महिलाओं को स्वास्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
कार्यशाला में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद नई दिल्ली के तत्वावधान में महिला आजीविका एव उद्यमिता वैज्ञानिक उन्नयन के लिए विज्ञान मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमे संस्था प्रतिनिधियों /विशेषज्ञों द्वारा महिला आजीविका व उद्यम और महिलाओं को स्वास्थ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । महिलाओं को उद्यम /स्वरोजगार करने में आ रही परेशानियों के बारे में मास्टर ट्रेनर प्रेम लटवाल, अरविन्द बिष्ट द्वारा क्रमवार जानकारी दी गई ।वहीं विशेषज्ञ के रूप में आए कृषि सहायक अधिकारी यमकेश्वर रक्षित मलिक स्वास्थ एएनएम किमसार अंजू स्थानीय जड़ी बूटी उत्पादक सत्येंद्र सिंह नेगी सी आर पी यमकेश्वर राजकुमारी द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन धारकोट के पूर्व प्रधान जगमोहन सिंह रावत द्वारा किया गया। कार्यशाला में उपस्थित पूर्व प्रधान पुनीता देवी , राजकुमारी, अंजू सलोचना, चंद्रेश्वरी देवी ओमप्रकाश राणा रणवीर नेगी विजय लटवाल सहित 40 से अधिक महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया ।