आंखे मूंद कर बैठे सिंचाई विभाग के अधिकारी, लोगों की जान माल से कोई भी सरोकार नहीं- अमित साह मोनू
आज, नगर पालिका के निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से मिले। आज की वार्ता में उन्होंने बताया की जाखन देवी सेवानिधि से जीवनपुर को जाने वाला मार्ग सिंचाई विभाग द्वारा खोद कर रास्ता तोड़ कर विगत एक वर्ष से खराब कर दिया गया है लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारी आंखे मूंद कर बैठे हैं कुछ दिनों पूर्व इस रास्ते पर एक व्यक्ति गिर कर चोटिल हो गया वहां पर आने वाले बुजुर्ग महिलाएं बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सिंचाई विभाग इसमें कोई भी उचित कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है और कोई भी कार्य उस रास्ते पर करवाने के लिए तैयार नहीं है।
अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा विभाग
आज सिंचाई विभाग अधिशासी अभियंता से भी दूरभाष पर अमित साह मोनू की वार्ता हुई लेकिन उन्होंने इस कार्य को जल्द करने के लिए अपनी कोई इच्छा नहीं जताई उनके बातों से लग रहा था कि उनको लोगों की जान माल से कोई भी सरोकार नहीं है वह अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। इस संबंध में लोगों की अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी से वार्ता हुई उन्होंने निवेदन किया है कि उसे रास्ते को सही करवा दिया जाए जिससे लोगों की जान जिंदगी बच सके और वहां से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े ।
यहां उपस्थित जन
आज वार्ता करने वालो मैं निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू,अर्जुन बिष्ट,मनोज जोशी,संजय जोशी,एन.डी.पांडे आदि लोग उपस्थित रहे ।