भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच ,कंझावला जिला ,उत्तरी विभाग के द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उत्तरी विभाग के संयोजक संजय गौड़ ,सह संयोजक अनिल कुमार शर्मा , राजेश कुमार जैन ,ललिता त्यागी और दीपक राणा की गरिमामयी उपस्थिति रही।संजय गौड़ जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने स्वदेशी के प्रचार प्रसार की महती आवश्यकता पर बल दिया और युवावर्ग का आव्हान किया।
शुभांगी के द्वारा संस्कृत भाषा में भारतवर्ष की प्रशस्ति में अत्यंत मधुरिम और सुंदर काव्य पाठ किया गया
यह सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्यशाला अकादमी की निदेशक एवं नृत्य शिक्षिका सुश्री शुभांगी के निर्देशन , नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।उनके द्वारा निर्देशित व प्रशिक्षित नन्हीं छात्राओं ने बहुत सुंदर और भावप्रवण नृत्य किया तथा काव्य प्रस्तुति की।शुभांगी के द्वारा संस्कृत भाषा में भारतवर्ष की प्रशस्ति में अत्यंत मधुरिम और सुंदर काव्य पाठ किया गया ।सभी छात्राओं की काव्य प्रस्तुति बहुत मनभावन थी। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से शुभांगी का नागरिक अभिनंदन किया गया जो कि हाल में ही मॉरिशस में अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व कर सर्वोत्कृष्टता का प्रथम पुरस्कार जीत कर आई हैं।अनिल शर्मा ने भी बहुत सुंदर देशभक्तिपूर्ण काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
दिल्ली विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर माला मिश्र कंझावला जिला ,उत्तरी विभाग की महिला प्रमुख हैं इस कार्यक्रम में मुख्य समन्वयक की भूमिका में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम में आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारियों नरेंद्र दहिया ,वीरेंद्र यादव , राजीव झा तथा सतबीर सिंह की सक्रिय भूमिका रही।