पांच सालों से अधर में लटका है कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क निर्माण कार्य
अल्मोड़ा भैंसियाछाना विकास खंड के कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग पांच सालों से अधर में लटकने से ग्रामीणों का आक्रोश दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है। लंबे समय से शासन प्रशासन से गुहार लगाते रहने के बावजूद भी शासन प्रशासन ने कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की।
डोली व खच्चरों से चल रहा गुजारा
कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों को किसी बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को निकटटम अस्पताल कनारीछीना ले जाने के लिए डोली व खच्चरों के सहारे ले जाना पड़ता है। विगत वर्षों से सड़क मार्ग के अभाव के कारण ढाई किलोमीटर चढ़ाई व किलोमीटर ढलान से मरीजों को निकटटम अस्पताल कनारीछीना ले जाने से दुर्घटना भी हो चुकी है। लेकिन शासन प्रशासन ने मरीजों के लिए दुर्घटना होने के बावजूद भी इस सड़क मार्ग के लिए कोई सुध नहीं ली।
जल्द से जल्द निर्माण कार्य की गुहार
आज गांव रीम में सड़क मार्ग निर्माण कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों ने बैठक करके उत्तराखंड शासन प्रशासन को सड़क मार्ग निर्माण कार्य नहीं होने पर चिंता व्यक्त करके जल्द से जल्द निमार्ण कार्य की गुहार लगाई। और कहा कि अगर जल्द से जल्द कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो क्षेत्रीय जनता उग्र आन्दोलन व धरना प्रदर्शन पर बैठने के लिए बाध्य हो सकतें हैं। अगर उस दौरान किसी सदस्य के लिए कोई हादसा व अनहोनी होती है उसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।