कथक प्रतिपादकों ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया
खजुराहो (मप्र): मध्य प्रदेश में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल खजुराहो में ‘राग बसंत’ की लय पर नृत्य करते हुए 1,484 कथक गायकों ने मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, राज्य सरकार ने कहा।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह रिकॉर्ड राज्य सरकार द्वारा आयोजित 50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव के उद्घाटन दिवस पर बनाया गया।
राग बसंत में निबद्ध 20 मिनट की प्रस्तुति
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा जारी एक प्रमाण पत्र में कहा गया है, “20 फरवरी को 50वें खजुराहो नृत्य महोत्सव के दौरान मध्य प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा सबसे बड़ा कथक नृत्य हासिल किया गया था।”
प्रसिद्ध नृत्य गुरु राजेंद्र गंगानी की कोरियोग्राफी में प्रदेश के विभिन्न शहरों से आये नर्तकों ने राग बसंत में निबद्ध 20 मिनट की प्रस्तुति दी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस उपलब्धि के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खजुराहो में आदिवासी और लोक कलाओं के प्रशिक्षण के लिए देश का पहला गुरुकुल स्थापित करने की घोषणा की।
‘प्रस्तावित गुरुकुल की कल्पना इस तरह की जाएगी कि ग्रामीण जीवन में उनके समग्र विकास के साथ-साथ पारंपरिक कौशल और स्वदेशी ज्ञान प्रणालियों की रक्षा की जाएगी। यादव ने कहा, ”इसके साथ ही पूर्वजों की विरासत का भी विस्तार होगा।”
गौरतलब है कि डेढ़ महीने पहले ग्वालियर में तानसेन समारोह के तहत ताल दरबार कार्यक्रम में एक साथ बजाने वाले 1282 तबला वादकों की प्रस्तुति को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी जगह मिली थी।
- Daily horoscope: 18 जुलाई 2025 राशिफल
- महिलाओं को मेडिकल कॉलेज में हो रही समस्या पर आगे आये रेडक्क्रॉस सोसायटी एवं पार्षद, डीएम को सौंपा ज्ञापन
- प्रसिद्ध श्रावणी मेले का हुआ शुभारंभ,मुख्यमंत्री ने सभा को वर्चुअली किया संबोधित
- Daily horoscope: 17 जुलाई 2025 राशिफल
- सरकारी कर्मचारियों को 5000 हज़ार से अधिक की सम्पति की सूचना सरकार को बतानी होंगी