खेलो भारत के अंतर्गत दो दिवसीय नगर खेल कुंभ का शुभारंभ

आज, 30 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अल्मोड़ा इकाई द्वारा ‘खेलो भारत’ के अंतर्गत दो दिवसीय नगर खेल कुम्भ का शुभारंभ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के मैदान में किया गया।

देवेंद्र सिंह पींचा रहे मुख्य अतिथि

आज, 30 जनवरी 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, अल्मोड़ा इकाई द्वारा ‘खेलो भारत’ के अंतर्गत दो दिवसीय नगर खेल कुम्भ का शुभारंभ अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा के मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र सिंह पींचा रहे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देते हैं, और इसके माध्यम से हम अपने सर्वांगीण विकास की ओर।

कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेल कुम्भ के पहले दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कल, कार्यक्रम के दूसरे दिन खो-खो प्रतियोगिता होगी और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल लोग

आज के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश नेगी जी (जिला कार्यवाहक RSS), अति विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप जोशी कोच हेमंती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा, डॉ. गौरव कर्नाटक (अभाविप के जिला प्रमुख), राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शिप्रा बसेड़ा (अभाविप के प्रवासी कार्यकर्ता), जिला संगठन मंत्री बंटी कुमार, प्रांत SFS सह-संयोजक दिव्या जोशी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कार्तिक जोशी, निशा सत्यवली, जिला सोशल मीडिया संयोजक साहिल नेगी, परिसर अध्यक्ष राहुल सिंह कनवाल, नगर मंत्री रोहित कुमल्टा, नितेन्द्र सिंह बिष्ट, शिवा, दीपा जीना, जानकी ऐरी, सुनीता, पवन, सौरभ और दक्ष पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *