सांस्कृतिक झांकी के साथ 26 अगस्त से होगा कुमाऊं महोत्सव का आगाज

सांस्कृतिक झांकी के साथ 26 अगस्त से होगा कुमाऊं महोत्सव का आगाज

26 अगस्त से कुमाऊं महोत्सव का आगाज होने जा रहा है। कल सोमवार से सांस्कृतिक झांकी के साथ महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।वहीं, एसएसजे परिसर के खेल मैदान सिमकनी में आयोजित महोत्सव को भव्य बनाने को लेकर जोर दिया गया।

अन्य राज्य से भी लोग हो रहे आमंत्रित

शनिवार को श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बताया कि दस दिवसीय महोत्सव को भव्य बनाया जाएगा। बताया कि महोत्सव में अन्य राज्यों से भी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। जबकि हर दिन स्टार नाइट में स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति से महोत्सव में चार चांद लगाएंगे।

विभिन्न प्रतियोगताओं का होगा आयोजन

उन्होंने कहा कि दस दिन तक चलने वाले महोत्सव में कवि सम्मेलन, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान, बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं, खेल गतिविधियां, ऐपण, मेहंदी, मटकी फोड़, कुमाऊनी दुल्हन सजाओं समेत आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ नगर के नंदादेवी मंदिर से आगामी 26 अगस्त को भव्य सांस्कृतिक झांकी के साथ किया जाएगा। यहां प्रेस वार्ता में अमरनाथ सिंह नेगी, विनीत बिष्ट, दीपक कुमार, हरीश कनवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *