लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हुए हादसे में उत्तराखंड का लाल शहीद
लद्दाख में टी 72 टैंक के नदी को पार करते समय जल स्तर बढ़ने के शहीद हुए जवानों में एक उत्तराखंड का जवान भी शहीद हो गया। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पाबौ के बिशल्ड गांव के रहने वाले शहीद भूपेंद्र सिंह नेगी थे। घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। सोमवार को उनके पैतृक घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
एक साल पहले आए थे छुट्टियों में घर
उनके साथी गांव के भाई विवेक ने स्वजनो को सूचना दी। बता दें कि भूपेंद की माता का पूर्व में निधन हो गया है। उनकी पत्नी 3 बच्चों को पढ़ाने के लिए देहरादून में रहती हैं, साथ ही बलिदानी के पिता भी देहरादून में ही रहते है। इससे 1 साल पहले गर्मियों की छुट्टियों में घर आए थे।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख
मुख्यमंत्री धामी ने सेना में टैंक में सवार जवानों के नदी पार करने के दौरान जल स्तर बढने से बलिदानों पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बलिदानों की आत्मा की शांति और उनके परिवार वालों ने असीम दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त स्वजन के साथ खड़ा है।