वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा गठित टीम द्वारा नशे एवं शराब के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 19.06.2023 को मनीष कुमार उम्र 31 वर्ष को अवैध शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया है तथा कब्जे से 70 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का बरामद कर उक्त के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार
1- मनीष कुमार पुत्र गंगाराम निवासी रामलाल कालोनी नवाङ खेङा गौलापार थाना काठगोदाम उम्र 31 वर्ष।
बरामद माल
1- दो गत्ते की पेटियों के अन्दर 70 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब मार्का।
पुलिस टीम
उ0नि0 मनोज कुमार (प्रभारी चौकी खेङा)
1-का0 उमेश प्रसाद
2-का0 चन्द्रर सामंत
(3) का0 सुरेन्द्र सिंह
सट्टे की खाई बाड़ी में लिप्त एक व्यक्ति को काठगोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सट्टे की जुए एवं अवैध सट्टे की खाईबाङी में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस क्रम में हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा गठित टीम द्वारा अवैध सट्टे की खाई बाङी एवं जुए के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक 19.06.2023 को साहिद खान उर्फ गुड्डू को अवैध सट्टे की बोली लगाकर खाईबाङी करते हुये सट्टे की सामग्री सहित गिरफ्तार कर थाने में एफआईआर न0 92/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
साहिद खान उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 रईस खाना निवासी नई बस्ती एसबीआई के पास काठगोदाम ।
बरामदगी
सट्टे की खाई बाङी में प्रयोग पैन गत्ता सट्टा पर्ची व नगदी 1630 रू0
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ।
पुलिस टीम
1- का0 टीका राम
2-का0 प्रेम प्रकाश