रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए प्राईवेट कम्पनी पेरीग्राइन गार्डिग प्राईवेट लिमिटेड(टेनन ग्रुप) के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा अपने कैम्प कार्यालय लोअर मॉल रोड कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में एक कैम्प का आयोजन करवाया गया।
50 पदों एवं सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 20 पदों पर युवाओं को चयनित कर रोजगार देने का काम किया गया
जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के 50 पदों एवं सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 20 पदों पर युवाओं को चयनित कर रोजगार देने का काम किया गया।दर्जनों युवाओं ने इस भर्ती कैम्प में अपनी भागीदारी की तथा लगभग पांच दर्जन युवाओं को इस कैम्प के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाया गया।
बेरोजगारी का दंश झेल रहा पहाड़
बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि हमारे पहाड़ का युवा आज बेरोजगारी का दंश झेल रहा है।ऐसे में बहुत आवश्यक है जाता है कि जिस भी स्तर पर हम हमारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा सके कराये। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से लगातार प्रयास कर रहे हैं कि हमारे पर्वतीय क्षेत्रों को रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से निकट भविष्य में भी इस तरह के रोजगार कैम्प आयोजित करवाते रहेंगे।