नैनीताल: बन्द घरों के ताले तोड़कर नगदी, जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर से 9 लाख का माल बरामद कर पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

दिनांक – 24.6.23 से  25.6.2023  के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा सरस्वती बिहार निवासी गीता पलडिया व सुयाल कॉलोनी निवासी कैलाश सिहं परिहार दोनो ही वादीयों के परिवारजन अपने घर से बाहर होने पर चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर लाखों रूपये की नगदी व जेबरात चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया।  जिस संबंध में तत्काल कोतवाली हल्द्वानी पर दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में मुकदमा अ0सं0 – 346/23 धारा 457/380/411 भादवि व  मु0अ0स0 – 348/23 धारा 457/380/411 भादवि  के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
 
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

उक्त नकबजनी की घटनाओं के खुलासे हेतु  पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल  के द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को नकबजनी चोरी की घटना का तत्काल खुलासे एवं नकबजनी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त को एवं उसके कब्जे से चोरी किया गया हुआ माल की शत प्रतिशत बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया

हरबन्स सिहं अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं भूपेन्द्र सिहं धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोत0 हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल एसओजी / पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस द्वारा उक्त घटना के खुलासे हेतु घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से चैक किया गया जिसमे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई साथ ही पुलिस द्वारा पुराने नकबजनो के सत्यापन की भी कार्यवाही की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये जिसके आधार पर दिनांक 08.07.2023  को पुलिस टीम को घटना मे सम्मिलित अभियुक्त के सम्बन्ध मे मुखविर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस ने मंडी क्षेत्र हैडागज्जर हिमालयन फ्लौरा नर्सरी के पास एक अभियुक्त आबिद पुत्र स्व मौ0 स्व मोहम्मद हुसैन निवासी डोगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र0 40 वर्ष से उक्त चोरी की घटना से संबंधित माल जेवरात एवं रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।

रात के समय नकबजनी की घटना को अन्जाम दिया

पूछताछ व पुलिस जाँच तथ्य प्रकाश में आया की अभियुक्त द्वारा अकेले ही दिन के समय बन्द घरों की रैकी की जाती है एवं रात के समय सुनसान रास्तों से होते हुए टारगेट किये गये घरों में घुसकर रात के समय नकबजनी की घटना को अन्जाम दिया जाता है एवं पूर्व में भी  इस प्रकार की घटनाओं को अन्जाम दे चुका है ।

गिरफ्तारी का स्थान

मंडी  क्षेत्र हैडागज्जर हिमालयन फ्लौरा नर्सरी के पास हल्द्वानी ।

अभियुक्त का नाम व पता/ विवरण

आबिद पुत्र स्व मौ0 स्व मोहम्मद हुसैन निवासी डोगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर उम्र0 40 वर्ष

1-एफआईआर न0 346/23 से संबंधित बरामद माल
 
एक जोड़ी कंगन
एक चैन
एक जोड़ी झुमके
तीन जोड़ी टाप्स
एक गुलोबन्द
नकदी पाँच हजार रुपये

2- एफआईआर न0 348/23 से संबंधित बरामद माल-

एक हार 
एक मंगल सूत्र मय पैण्डल व 6 दाने
एक नथ 
एक जोड़ी पौंची 
दो जोड़ी झुमके 
एक जोड़ी टाप्स 
एक माँग टीका
एक अंगूठी सोने की

उपरोक्त बरामदा माल की अनुमानित कीमत लगभग 9 लाख रूपये है

गिरफ्तारी का दिनांक व समय –
08.07.2023 समय 19.10 बजे

आपराधिक इतिहास

अभियुक्त नकबजनी के अभियोगों में पूर्व में भी जेल जा चुका है जिसके विरूद्ध जनपद नैनीताल में निम्न अभियोग पंजीकृत है।
 
1-एफआईआर न0-472/21 धारा 457/38034/411 भादवि  कोतवाली हल्द्वानी
2-एफआईआर न0-467/21 धारा457/38034/411 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
3- एफआईआर न0-338/23 धारा 380/454 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
4- एफआईआर न0-346/23 धारा 380/454 भादवि कोतवाली हल्द्वानी
5- एफआईआर न0-759/07 धारा 457/380 भादवि कोतवाली लालकुँआ
6- एफआईआर न0-671/07 धारा 457/380 भादवि कोतवाली लालकुँआ
7- एफआईआर न0-629/07 धारा 392/411 भादवि कोतवाली लालकुँआ
8-एफआईआर न0  204/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना बनभूलपुरा

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम

1-  हरेन्द्र चौधरी – प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
2- व0उ0नि0 विजय मेहता –
3- उ0नि0 गुलाब सिंह  –
4- उ0नि0 जगदीप नेगी –
5- उ0नि0 दिनेश जोशी –
6- उ0नि0 गौरव  जोशी – थाना बेतालघाट
7- उ0नि0 बबीता –
8- हे0कानि0 इशरार नबी –
9- कानि0 वंशीधर जोशी
10- कानि0  अरुण राठौर
11- कानि0  ललित मेहरा
12- कानि0  घनश्याम रौतेला 

एसओजी टीम

1- उ0नि0 राजवीर नेगी – एसओजी प्रभारी
2- हे0कानि0 कुन्दन कठायत – एसओजी
3- हे0कानि0 त्रिलोक रौतेला – एसओजी
4- कानि0 दिनेश नगरकोटी – एसओजी
5- कानि0 अशोक रावत – एसओजी

एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा

पंकज भट्ट वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद नैनीताल महोदय द्वारा पुलिस टीम को 5000/- रूपये पुरूस्कार की घोषणा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *