नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तत्वावधान में व्याख्यान आयोजित

आज दिनांक 21.10.2024 को नशा मुक्त भारत अभियान तथा नशा मुक्त उत्तराखंड एवं ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में  “नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान” के तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन किया गया।

नशा एक चुनौती, जो समाज के लिए एक गंभीर समस्या

जिसमें इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता एंटी ड्रग सेल की नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापिका सुश्री वसुंधरा लसपाल द्वारा पहाड़ी परिदृश्य में नशे से होने वाले शारीरिक, सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान के बारे में बताते हुए हुए कहा गया कि नशा एक चुनौती है जो समाज के लिए एक गंभीर समस्या है। व्याख्यान में चिंतन किया गया कि किस प्रकार नशा‌ न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि समाज की सुरक्षा और स्थिरता को भी खतरे में डालता है। इसके पश्चात  प्राध्यापको एवं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में उपस्थित जन

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० एलपी वर्मा जी के द्वारा‌ नशे के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ प्रकाश चंद्र जांगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनुपमा तिवारी, डॉ सीमा प्रिया,  डॉ दीपिका आर्या, सुश्री वसुंधरा लसपाल, डॉ खीमराज जोशी, डॉ दिवाकर टम्टा एवं समस्त छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *