श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ का चार दिवसीय खेल कूद कार्यक्रम आज पारितोषिक वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर लखनऊ शहर की महा पौर सुषमा खर्कवाल ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 19+ केटेगरी में कार्तिकेय विजेता व अंजिल उपविजेता रहें। वहीं 40 प्लस कैटेगरी में डॉक्टर फैजान और गौरव सिंह क्रमशः विजेता और उपविजेता रहे। इसके अलावा 60 प्लस कैटेगरी में दीपक सिंह और आरके टंडन विजेता और उपविजेता रहे।
कुर्सी दौड़ में निशा सिंह, भारती पांडे और सुनीता बिष्ट क्रमशः फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भारती पांडे प्रथम व रचना द्वितीय आई। चित्रकला प्रतियोगिता (10 वर्ष से कम)में नीव जोशी प्रथम, आरव सिंह द्वितीय व यशवीर सिंह तीसरे स्थान पर आये। 10 वर्ष से अधिक केटेगरी में वानी तिवारी, वानी श्रीवास्तव प्रथम व द्वितीय आयी।
कैरम युगल प्रीतियोगिता में दीपक व नरेश विजेता तो ललित व आर सी सिंह उपविजेता बने। वही कैरम एकल प्रतियोगिता में नरेश व दीपक विजेता व उपविजेता बने। शतरंज प्रतियोगिता में इंद्रपाल सिंह विजेता व आदित्य आर्य उपविजेता बनें।
इस मौके पर पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनायें दी।
समस्त कार्यक्रम को कार्यवाहक अध्यक्ष ललित मोहन जोशी के निर्देशन में दीपक पाण्डे दीनू, देवेंद्र मिश्रा, बसंत भट्ट, एस एस बोरा, आनन्द सिंह, विनोद कुमार पन्त, महेंद्र पंत, वी के जोशी, सँजय पाण्डे के साथ सभी समिति के सदस्यों ने बखूबी इस भव्य कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। इनके साथ मंजू पडलिया शर्मा, भावना लोहनी, भारती पाण्डे, दीपा खुल्बे, रीता सरन एवं योग कक्षा की सभी योगिनी बहिनों ने अभूतपूर्व सहयोग दिया।
समिति ने कहा कि सभी का श्री रामलीला समिति महानगर लखनऊ हृदय से आभार और धन्यवाद व्यक्त करती है। भविष्य में भी आप सभी का इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा समिति करती है।