स्वतंत्रता दिवस पर लोककला ज्योति व लोककला दीप सम्मान से सम्मानित हुए चार लोक कलाकार

उत्साह व उल्लास से मनाया गया आजादी का महोत्सव

मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नवगठित ‘बाल दल लोनापुर ‘ , समीहा एवं शिव-राज ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न विषयों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी और लोक कलाकारों को लोक कला गीत -संगीत व संस्कृति के संरक्षक व संवर्धन की दिशा में दिये जा रहे उल्लेखनीय सहयोग को रेखांकित करते हुए सम्मानित किया गया । महेन्द्र पंत , नरेन्द्र फर्त्याल व गोविन्द बोरा को लोककला दीप तथा नन्दा रावत को लोककला ज्योति सम्मान प्रदान किया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित


आयोजित प्रतियोगिताओं में चित्रकला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में लक्ष्मी यादव ने प्रथम,अनमोल ने द्वितीय व शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में रिकी मौर्य ने प्रथम,आलोक मौर्य ने द्वितीय और पिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।घ निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में पिंकी,रिकी सचिन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुलेख लेखन में लक्ष्मी ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय व रोहित उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाषण प्रतियोगिता में रोहित उपाध्याय ने प्रथम, पिंकी ने द्वितीय व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान किया ।


इस अवसर पर दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी 100 मीटर बालकों की दौड में शिवम, सुन्दरम व नितिन ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया और 100मी बालिकाओं की दौड़ में रिकी को पहला, लक्ष्मी को दूसरा व पिंकी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालकों की 200 मीटर की दौड़ में शिवम, गौरव, व नितिन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । 300 मीटर की दौड़ में रोहित प्रजापति ने प्रथम, आलोक ने द्वितीय व रोहित उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 600 मीटर की दौड़ में बालक- बालिकाओं ने एक साथ की जिसमेँ रोहित प्रजापति ने प्रथम, रोहित उपाध्याय ने द्वितीय व लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह सम्मान आयोजन की मुख्य अतिथि भरवार -मल्हौर वार्ड की पहली पार्षद ममता रावत विशिष्ट अतिथि गौतम रावत व टी • एस• मनराल ,,(मुख्य संयोजक पर्वतीय महा परिषद) ने बालदल लोनापुर बच्चों के बीच में आकर प्रदान किये इस अवसर पर पार्षद ममता जी का अभिनन्दन भी किया गया और उनके सम्मान में बालदल लोनापुर बच्चों के कलाकारों व शहर के प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दी। उक्त अवसर पर समारोह अध्यक्ष के रूप में गणेश चंद्र जोशी (अध्यक्ष पर्वतीय महा परिषद) ने नन्हे बच्चो को अपना आशीर्वाद दिया।


यह आयोजन लोनापुर में शिव- राज ट्रस्ट के शिवेश्वर धाम मंदिर के सतसंग के सतसंग सभागार में आयोजित किया गया धन सिह मेहता , राहुल प्रजापति व रिकी मौर्य ने संयोजन व प• नारायण पाठक ने संचालन किया, इस अवसर पर लोनापुर की जनता की उत्साहित भीड़ ने आयोजन को अलग फलक प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *