“रोजगार के क्षेत्र में भारतीय बीमा संस्थान के डिप्लोमा कोर्स की उपयोगिता” विषय पर लखनऊ बीमा संस्थान ने आयोजित किया सेमिनार

लखनऊ में भारतीय बीमा संस्थान मुंबई के तत्वाधान में लखनऊ बीमा संस्थान द्वारा एक स्थानीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बीमा जागरूकता में भारतीय बीमा संस्थान की भूमिका के विषय पर विस्तृत परिचर्चा हुई।

नए एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्सेज़ के बारे में दी गयी जानकारी

सर्वप्रथम भारतीय बीमा संस्थान के काउंसिल मेंबर यू.पी. सिंह जी ने सेमिनार में आए सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा भारतीय बीमा संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, साथ ही कॉलेज आफ इंश्योरेंस के द्वारा मुंबई और कोलकाता सेन्टर के माध्यम से चलाए जा रहे विभिन्न नए एडवांस्ड डिप्लोमा कोर्सेज़ के बारे में जानकारी दी ।
बीमा के प्रसार तथा उसकी आवश्यकता में बीमा-ज्ञान की महत्व के बारे में भारतीय बीमा संस्थान क्या दायित्व निभा सकता है इस विषय पर श्री यूं पी सिंह जी ने वक्ताओं के विचार आमंत्रित किये।

दो सत्रों में आयोजित हुआ कार्यक्रम


सम्मेलन दो सत्रों में हुआ प्रथम सत्र में बी.पी. सिंह फेलो सदस्य भारतीय बीमा संस्थान एवं सेवानिवृत्ति विपणन प्रबन्धक भारतीय जीवन बीमा निगम एवं एस.जी.पी. त्रिपाठी सेवानिवृत्ति क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम और फेलो सदस्य भारतीय बीमा संस्थान ने अपने विचार रखें।
बीपी सिंह जी ने अपने संबोधन में ग्रामीण क्षेत्र में बीमा जागरूकता की अधिक आवश्यकता पर बल दिया साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के अभिकर्ताओं को बीमा संस्थान से जोड़ने तथा उनकी आय बढ़ाने के साधनों पर विचार करने के बारे में अपने विचार रखें।
एसपी त्रिपाठी जी ने सामान्य बीमा तथा जीवन बीमा के प्रति जागरूकता अभिकर्ताओं की विशिष्ट भूमिका है। अचानक आने वाली आपदाओं में बीमा कैसे लोगों की सहायता करता है और किन किन लापरवाहियों के कारण दावा प्राप्त करने में परेशानी आती है ऐसी जानकारी भारतीय बीमा संस्थान को देनी चाहिए ।

बदलते स्वरूप में बीमा व्यवसाय के प्रसार में आने वाले दिनों में गिरावट आने की शंका है । ऐसे में बीमा क्षेत्र के लिए टेक्निकल स्तंभ भारतीय बीमा संस्थान को कुछ नई पहल करनी होगी। बीमा क्षेत्र में रोजगार के असीमित अवसर हैं। इसकी जानकारी देने के लिए भारतीय बीमा संस्थान के साथ साथ सहयोग संस्थान भी बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं।श्री त्रिपाठी जी ने कॉलेज आफ इंश्योरेंस की स्थापना और उसके द्वारा चलाये जाने वाले कोर्सेज़ के लिए भरतीय बीमा संस्थान को मुबारकबाद दी तथा आशा व्यक्ति की इस इन कोर्सेस के माध्यम से संविदा आधार पर या नियमित नौकरी के आधार पर नवयुवकों को रोजगार पाने में काफी सहायता होगी।

द्वितीय सत्र का प्रारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम श्री देवेश यादव , उप महा प्रबंधक न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी तथा फेलो भारतीय बीमा संस्थान, ने अपने विचार रखें। गरीब व निम्न आय वर्गों के लिए बीमा की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही सामान्य बीमा के प्रसार में आ रहे अवरोधों पर रिसर्च वर्क करने या कराने के लिए भारतीय बीमा संस्थान का आह्वान किया। उन्होंने बीमा क्षेत्र में शिकायत निवारण प्रक्रिया में भारतीय बीमा संस्थान की भूमिका तलाशने पर भी बल दिया जिससे कि बीमा के मूलभूत सिद्धांतों से अधिक से अधिक जनमानस को लाभान्वित किया जा सके।


सम्मेलन के अंतिम वक्त के रूप में एस.के. अवस्थी उपक्षेत्रीय प्रबंधक तथा फैलो सदस्य भा० बीमा सं० ने भारतीय बीमा संस्थान को ‘कॉलेज आफ इंश्योरेंस’ के माध्यम से नए कोर्स शुरू करने के लिए बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि बीमा प्रसार व बीमा शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय बीमा संस्थान बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है और इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है । स्थानीय स्तर पर काउंसिल सदस्य यू.पी. सिंह के द्वारा बीमा प्रसार हेतु नियमित रूप से सम्मेलनों और चर्चाओं को आयोजित करते रहते हैं तथा सभी को खुले मन से आमंत्रित करने की उनकी विशिष्ट गुणवत्ता के लिए उन्हें बधाई दी।


अवस्थी ने सुझाव दिया कि सामान्य बीमा व जीवन बीमा में फील्ड ऑफिसर्स तथा कर्मचारियों अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए बीमा संस्थान को आगे आना चाहिए और प्रशिक्षण केन्द्रों में पदस्थापना के लिए अधिकारियों प्रशिक्षकों की बीमा संबंधी योग्यताओं के आधार पर उनकी पदास्थापना की जानी चाहिए साथ ही कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भी भारतीय बीमा संस्थान को सामान्य बीमा व जीवन बीमा के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आमंत्रित करने चाहिए जिससे बीमा ज्ञान के प्रसार में बहुत लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहें


अंत में भारतीय बीमा संस्थान के व अवैतनिक सचिव अजय डोभाल जी ने सभी आमंत्रित वक्ताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और सम्मेलन की कार्यवाही समाप्त होने की घोषणा की ।
इस अवसर पर लखनऊ बीमा संस्थान के पदाधिकारियों ए.पी.सर्राफ, देवेन्द्र मिश्रा,सी.पी.पाण्डें, अनिल कुमार, नरेंद्र मिश्रा, संजय कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अरोड़ा सहित लगभग सत्तर प्रतिभागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *