सात दिवसीय महानगर रामलीला का गणेश वंदना के साथ शुभारंभ
लखनऊ। सेक्टर सी के महानगर स्थित रामलीला मैदान में श्री रामलीला समिति महानगर द्वारा सात दिवसीय ( 7 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 तक ) रामलीला महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना से हो गया है। आज प्रथम दिवस पर प्रभु राम का जन्म “भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी” चौपाई के साथ हुआ। उसके उपरांत प्रभु राम द्वारा तड़का सुबाहु का वध, अहिल्या उद्धार गौरी पूजन, धनुष यज्ञ और उसके उपरान्त अपने क्रोधी और उग्र स्वभाव के परशुराम और लक्ष्मण के बीच संवाद फिर शांत स्वभाव के प्रभु राम द्वारा मध्यस्थता करने पर परशुराम जी प्रभु राम को पहचान जाते हैं और उनका क्रोध शांत हो जाता है और फिर परशुराम जी कहते हैं “रघुकुल में सूर्य समान हो तुम हे राम तुम्हारी जय होए ” यह दृश्य दर्शकों को भावविभोर कर देता है।
राम के रूप में यशी लोहुमी, लक्ष्मण के रूप में फाल्गुनी लोहुमी, सीता के रूप में अनुराधा मिश्रा, परशुराम के रूप में नवीन पांडे, दशरथ -कुणाल पन्त,ताड़का-पिंकी नौटियाल , जनक के रूप में हरीश लोहुमी और अहिल्या के रूप में ऐसी शर्मा का प्रदर्शन अत्यन्त सराहनीय रहा। रामलीला के निर्देशक महेंद्र पंत ने बताया कि रामलीला का शुभारंभ समिति के संरक्षक श्री दिनेश मित्तल के करकमलों द्वारा हुआ । विशेष रूप से उनका सहयोग हरीश लोहुमी, हिमांशु मिश्रा, दीपेश त्रिपाठी, देवेंद्र मिश्रा मधु बाबा और अजय राठौर कर रहे हैं। साथ ही संगीत पक्ष को नीरज पंत, दिवाकर राव, अनिल गोडिया और किशोर श्रीवास्तव निखारा रहे हैं। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी उपाध्यक्ष विनोद पंत, मुख्य संयोजक गिरीश जोशी, संयोजक दीपक पाण्डेय “दीनू”, महासचिव हेम पन्त कोषाध्यक्ष नीरद लोहानी और कार्यकारिणी सदस्य संजय पांडे, आनंद सिंह अनिल जोशी कन्हैया पांडे तारा जायसवाल तारा दत जोशी बृजेश मेहता बलवंत देवड़ी, एडवोकेट गणेश जोशी, भारती पांडे, भावना लोहानी, रसना उप्रेती आदि उपस्थित थे।