पर्वतीय महापरिषद लखनऊ ने ‘उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों’ को किया सम्मानित
उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर पर्वतीय महापरिषद के तत्वावधान में शुक्रवार, दिनांक 08.11.2024 को ‘उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों’ को सम्मानित करने हेतु एक ‘विशेष सम्मान समारोह’ का आयोजन पर्वतीय महापरिषद भवन, गोमती नगर, लखनऊ में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष साहस एवं समर्पण की सराहना की अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष से राज्य का निर्माण हुआ।
महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि काफी लम्बे समय से लखनऊ के उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारियों के सम्मान हेतु ‘सम्मान समारोह’ आयोजित कर उन्हें सम्मानित करने की मांग की जा रही थी ताकि आने वाली पीढ़ी आन्दोलनकारियों के बलिदान व त्याग के बारे में जान सके तथा प्रेरणा ले सके। मुख्य संयोजक टी0 एस0 मनराल ने आन्दोलनकारियों के बलिदान की सराहना की तथा संयोजक के0एन0 चंदोला ने राज्य आन्दोलनकारियों को प्रेरणा का स्रोत बताया व संरक्षक भवान सिह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य बनने के बाद भी आन्दोलनकारियों को कोई सम्मान व लाभ उत्तराखण्ड सरकार से नहीं मिल पाया।
इस अवसर पर ललित सिंह पोखरिया,, नरेन्द्र सिंह देवड़ी, जगदीश जोशी सहित अनेक वक्ताओं ने उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के विषय में अपने विचार व्यक्त किए।
समारोह में उपस्थित राज्य आन्दोलनकारियों ने अपने-अपने विचार रखे तथा घनान्द पाण्डेय मेघ ने कविता पाठ किया।
राज्य आन्दोलीनकारी:- सुषमा खर्कवाल, डी0 डी0 नरियाल, भवान सिंह रावत , ए0 पी0 अमोली, बी0 एस0 नेगी , नरेन्द्र सिंह देवड़ी , पीताम्बर भट्ट , टी0 एस0 मनराल , दीवान सिंह रावल , रमेश चन्द्र पाण्डेय ,प्रो0 आर0 सी0 पन्त , कैलाश उपाध्याय , जे0 डी0 सती , विक्रम सिंह बिष्ट , बच्ची सिंह डोलिया , भवानी भट्ट ,जी0 डी0 भट्ट एडवोकेट , तारा सिंह बिष्ट , गुड्डी भण्डारी , जगदीश चन्द्र जोशी , कमला मठपाल , धन सिंह मेहता ‘अनजान’ , राधा बिष्ट, शशि जोशी, जानकी अधिकारी, कै0 चन्दन सिंह नेगी , मीना पंवार , अरविन्द सिंह बिष्ट , सुरेन्द्र मालाकोटी , मोहन सिंह बिष्ट , मंगल सिंह उत्तराखण्डी , भैरव दत्त सुन्दरियाल , अन्जनि बौनाल , गणेश चन्द्र जोशी एडवोकेट, त्रिलोक सिंह बाफिला , इन्दू भूषण भण्डारी, हरीश चन्द्र जोशी , सतीश लखेड़ा , भुवन तिवारी , डा0 पनेरू ,स्व0 दिलीप सिंह बाफिला , आई0 डी0 पन्त , धरम सिंह कण्डारी, गोविन्द पन्त राजू , हरीश काण्डपाल, श्याम मनोहर भट्ट, महेन्द्र पन्त, युवराज सिंह परिहार, देवेन्द्र मिश्रा, के0 सी0 पन्त।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये जिसमें हेमा देवी वाँणगी के दल ने ‘‘ खेला झुमैलो’’ एवं ‘‘बाटा गाड़ा धाना बोया हो रतन दा’’ गीत प्रस्तुत किये जबकि गोमती नगर के गोविन्द सिंह बोरा के दल ने उत्तराखण्ड प्रेरणा गीत व तेलीबाग के दल ने ग्रुप डॉन्स,‘‘ प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर प्रो0 आर0 सी0 पन्त, डॉ0 एन0के0 उपाध्याय, ज्ञान पन्त, गोपाल दत्त जोशी, के0 एन0 पाण्डेय, महेन्द्र पन्त, जी0डी0 भट्ट, रमेश उपाध्याय, के0एन0 पाठक, के0 एस0 रावत, गोविन्द बोरा, बसंत भट्ट, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, शंकर पाण्डेय, गोविन्द पाठक, आनन्द सिंह कपकोटी, महेन्द्र सिंह मेहता, गोपाल गैलाकोटी, आनन्द सिंह भण्डारी, नरेन्द्र फर्त्याल, बलवंत वाँणगी, के0 सी0 पन्त, पुष्कर पन्त, मन्जू शर्मा पडेलिया, जानकी अधिकारी, चित्रा काण्डपाल, बीना रावत, दीपा बिष्ट सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
- Daily Horoscope: 22 December राशिफल, जाने कैसा रहेगा आज आपका दिनDaily Horoscope: 22 December राशिफल, जाने कैसा रहेगा आज आपका दिन मेष राशि आज आप ऊर्जा की कमी महसूस कर…
- डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से रखी गईं 150 नर्सों की जाएगी नौकरीडॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से रखी गईं 150 नर्सों की जाएगी नौकरी हल्द्वानी के डॉ. सुशीला…
- 15 सेकेंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके, कड़ाके की ठंड में मची अफरा तफरी15 सेकेंड तक महसूस हुए भूकंप के झटके, कड़ाके की ठंड में मची अफरा तफरी शनिवार को सीमांत जनपद पिथौरागढ़…
- Daily horoscope: 21 दिसंबर राशिफल, जाने आज का भाग्यफलDaily horoscope: 21 दिसंबर राशिफल, जाने आज का भाग्यफल मेष: चुनौतियों का सामना करना जो लोग प्रतिबद्ध रिश्तों में हैं,…
- भारतरत्न अम्बेडकर के अपमान पर काँग्रेस ने देश के गृहमंत्री अमित साह और केंद्र सरकार का पुतला फूँककर जताया आक्रोशभारतरत्न अम्बेडकर के अपमान पर काँग्रेस ने देश के गृहमंत्री अमित साह और केंद्र सरकार का पुतला फूँककर जताया आक्रोश…
https://ankahismritiyan.com/uttarakhand-current-affairs-november-2024-in-hindi/