सीता करेंगी इस बार राम का अभिनय, 19 अक्टूबर से शुरू होगा महानगर रामलीला महोत्सव 2023

महानगर रामलीला महोत्सव, लखनऊ। महानगर रामलीला समिति में इस बार कलाकारों में काफी फेर बदल किया गया है। विगत तीन वर्ष से सीता का अभिनय कर रही यशी लोहुमी को श्री राम के किरदार में उतारा गया है।

महानगर रामलीला महोत्सवमहानगर रामलीला महोत्सव

वहीं लक्ष्यमण के रोल में फाल्गुनी को जगह मिली है जो पहले शत्रुघ्न का अभिनय कर रही थी। सीता का अभिनय अनुराधा मिश्रा कर रही है जो पिछले वर्ष भरत थी।

शत्रुघ्न के अभिनय में पहली बार प्रशिधी जोशी और रावण के किरदार में पहली बार श्री नन्दा बल्लभ जोशी को उतारा है।

महानगर रामलीला महोत्सव

समिति के अध्यक्ष श्री ललित मोहन जोशी जी ने बताया कि 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक अयोजित इस महोत्सव में कई विविधता देखने को मिलेगी।

समिती (महानगर रामलीला महोत्सव) के महा सचिव हेम पन्त ने बताया कि इन दिनों नित्य सायं 6 बजे से 9 बजे तक श्री पियूष पांडे जी व महेन्द्र पंत के निर्देशन में रामलीला की तालीम कलाकारों को दी जा रही है।

महानगर रामलीला महोत्सव के लिए संगीत पक्ष में हरमोनियम पर ललित भट्ट, तबले पर नीरज पंत, दिवाकर राव, बांसुरी पर किशोर कुमार साथ दे रहे हैं और रिहर्सल की व्यवस्था दीपक पांडे (दीनू ) देख रहे हैं।

वहीं भारती पांडे, भावना लोहानी, हेमा जोशी, चित्रा पांडे बच्चों को नृत्य सिखाने में लगी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *