गुलाबी सरारा….व तेरो लंहगा …’’गीतो से गुलजार हुई उत्तरायणी कौथिग के सातवे दिवस की शाम
पर्वतीय महापरिषद ,लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी) उत्तरायणी कौथिग -2024 का आयोजन भारत रत्न पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन गोमती तट पर चल रहा है।
कौथिग में मुख्य अतिथि के रूप में सत्य नारायण साबत डीजी पुलिस, आई जी लखनऊ कारागार उपस्थित रहे। अतिथि का स्वागत पर्वतीय महापरिषद के मुख्य संयोजक टी एस मनराल संयोजक के एन चन्दोला ने पुष्प गुच्छ देकर और अध्यक्ष गणेश चन्द जोशी व महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने प्रतीक चिन्ह देकर किया।
इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा इस वर्ष उत्तरायणी गोपाल उपाध्याय साहित्य सम्मान मनमोहन बाराकोटी, साहित्यकार एवं व्यंगकार को प्रदान किया गया।
झोड़ा छपेली नृत्य का आयोजन हुआ
उत्तरायणी कौथिग का प्रारम्भ प्रतिदिन प्रातः भगवान बागनाथ जी आरती के साथ होता है।
कौथिग के सातवें दिवस पर प्रथम स़त्र में 4 झोड़ा दलों झोड़ा दलों की प्रस्तुतियां
चंचल सिंह बोरा के नेतृत्व में जौहार सांस्कृतिक संगठन विकास नगर का झोड़ा“लस्का कमर सरपंच चेली धना….दीपा कालाकोटी के नेतृत्व में भरत नगर-प्रीति नगर सीतापुर रोड का झोड़ा “नेनूवा खंघी टुटेली दीपा…राधा बोरा के नेतृत्व में कल्याणपुर का झोड़ा“तू नी जा मेता…
उत्तराखण्ड जनकल्याण समिति विकास नगर झोड़ा“मै किले बिवाई बाज्यू…. झोड़ा नृत्य सामूहिक गुप में प्रस्तुत किया, जिसका संचालन गोविन्द बोरा ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में झूमिगों सीजन -2 छपेली पांरपरिक लोक नृत्य, दूसरे रांउड में गोमती नगर विजय खण्ड बलवंत वांणगी के निर्देशन में,कूर्मांचल नगर दल नीलम जोशी के निर्देशन में, नीम थला का दल पिंकी नौटियाल के निर्देशन में, अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। संचालन सुन्दर पाल सिंह बिष्ट ने किया।
उत्तराखण्ड का प्रथम डिजिटल एफ एम रेडियो चैनल ‘‘ओहो रेडियो’’ के निर्देशक आर जे काव्य ने लखनऊ के निवासियों से उत्तरायणी कौथिग में उपस्थित होने का व डिजिटल रेडियो से जुड़ने का आहवान किया।
लोकगायक अमित, चन्द्रकला व इन्दर की प्रस्तुतियों से सजी शाम
सांयकालीन सत्र में उत्तराखण्ड भवाली से आए लोकगायक अमित बाबू गोस्वामी व चन्दकला देवपा की एकल गीत प्रस्तुतियां हुई।
उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्व लोक गायक इन्दर आर्या की धमाकेदार ..प्रस्तुतियां अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ‘‘गुलाबी सरारा….. व तेरो लंहगा ……’’ गीत सुनकर श्रोताओं का हुजुम उमड़ पड़ा। वहीं उत्तराखण्ड के लोकगायक चन्द्र प्रकाश के छपेली गीत ‘‘तिलगा तेरी लम्बी लटि………….व गोरख्या चेली भागुली…………..’’ में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। साथ ही साथ राकेश खनवाल के गीत ‘‘क्रीम पौडरा………….व हिमुली हाथ ले घड़ी चैनला………….’’ गीत की एकल प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम
आज 21.01.2023 को होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में
हेमंत सिह गड़िया ने बताया कि उत्तराखण्ड की प्रसिद्व अभिनेत्री श्वेता मेहरा के ’’मैं पहाड़न मेरा ठुमका पहाड़ी व अन्य विभिन्न गीतों पर नृत्य एवं अभिनय की प्रस्तुतियां व अन्य मेहमान कलाकारों के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए जाने हैं।