महानगर रामलीला समिति की बैठक सम्पन्न,20 अगस्त से होगी तालीम की शुरुवात
लखनऊ महानगर रामलीला समिति की एक बैठक आज महासचिव हेम पंत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे इस वर्ष होने वाले रामलीला महोत्सव की तैयारियों के विषय में चर्चा हुई। बैठक मे महासचिव हेम पंत ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला मंचन 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक भव्यता के साथ होगा।
श्री सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ श्री रामलीला महोत्सव के पूर्वाभ्यास” तालीम” की होगी शुरुआत
उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव के निर्देशन की ज़िम्मेदारी महेन्द्र पंत को सौंपी गई है। कार्यक्रम के मंचन सहयोगी इत्यादि की सम्पूर्ण कार्य उनको सौंपा गया। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त दिन मंगलवार को सायं 5.00 बजे से से श्री सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ श्री रामलीला महोत्सव के पूर्वाभ्यास” तालीम” की शुरुआत होगी। महेन्द्र पंत ने बताया कि जो भी कलाकार श्री रामलीला महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करना चाहते हैं सम्पर्क कर सकते हैं।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार पंत, संयोजक दीपक पांडे दीनू, देवेन्द्र मिश्रा, कुणाल पंत, हरीश लोहुमी, मृत्युंजय पांडे, तारा दत्त जोशी, आनंद सिंह, तारा चंद जयसवाल, कोषाध्यक्ष नीरद लोहनी, नीरज लोहनी, हेमा जोशी,वी के जोशी, ललित भट्ट, कमल पंत, बलवंत देवड़ी, दीपेश पांडे मौजूद थे।