कनारीछीना पतलचौरा मार्ग व कषाण बैंड तिमुरी सड़क मार्ग के विलंब के संबंध में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा को सौंपा गया ज्ञापन
अल्मोड़ा भैसियाछाना विकास खंड के दुर्गम क्षेत्र कनारीछीना पतलचौरा सड़क मार्ग व कषाण बैंड तिमुरी सड़क मार्ग के विलंब के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा को ज्ञापन सौंपा गया ।
दोनों सड़कों के लिए गुहार लगाने के बाद भी नहीं हुआ निर्माण कार्य
ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि रीठगाड़ क्षेत्र व स्वर्गीय गोविंद सिंह बिष्ट पूर्व विधायक के जन्म स्थली क्षेत्र के कनारीछीना से पतलचौरा सड़क व कषाण बैंड से तिमुरी सड़क मार्ग लंबे समय से शासन प्रशासन की अनदेखी से रुकी हुई है।इन दोनों क्षेत्रों के ग्रामीणों को सड़क के अभाव के कारण ढाई तीन किलोमीटर चढ़ाई व ढाई तीन किलोमीटर ढलान से कोई बुजुर्ग या गर्भवती महिलाओं को इस बरसात के मौसम में अपने निकटतम अस्पताल कनारीछीना व धौलीछीना डोली व खच्चरों के सहारे ले जाना जान को जोखिम में डालकर जैसे तैसे परिजन उनको अस्पताल ले जाते हैं। इन दोनों सड़कों के लिए हम लोगों ने लंबे समय से गुहार लगाई लेकिन शासन प्रशासन की तरफ से ये सड़क कागज़ों में सिमटी रह गई।
सड़क मार्ग के लिए अपने स्तर पर हो उचित कार्रवाई
अभी आप केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हैं ।ये हमारे क्षेत्र के लिए खुशी की दौड़ की लहर आई है। बड़े सौभाग्य की बात है हमारे संसदीय क्षेत्र केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री बनने के लिए। अब आप इन दोनों सड़कों के लिए अपने स्तर शासन प्रशासन से कोई ना कोई कार्रवाई करके समाधान निकालने का कष्ट कीजिएगा। निवेदन है कि कनारीछीना पतलचौरा सड़क मार्ग व कषाण बैंड तिमुरी सड़क मार्ग के लिए अपने स्तर उचित कार्रवाई करके समाधान निकालने का कष्ट कीजिएग।