ग्राम पंचायतों को नगर पालिका मे मिलाने के विरोध में सीएम को भेजा जाएगा ज्ञापन, सभी जनप्रतिनिधियों ने लिया निर्णय
आज दिनाँक 01/08/24 को रंजना होटल अल्मोड़ा में परिसिमन में आ रहे सभी 25 गांव के जनप्रतिनिधियों व पूर्व में रहे जनप्रतिनिधियों ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें सभी के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आने वाली 03/08/24 को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ग्राम पंचायतों को नगर पालिका मे मिलाने के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा।
निकाला जाएगा जुलूस
इसके पश्चात दिनांक 05/08/24 को सभी ग्राम वासियों द्वारा बड़ी संख्या में चौघानपाटा में 11 बजे से धरना दिया जाएगा।इसके बावजूद अगर सरकार अपनी हरकतों से बाज नहीं आई तो 12/08/24 को बहुत बड़ी संख्या में जुलूस निकाला जाएगा।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक में धीरेन्द्र सिंह गैलाकोटी (जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन अल्मोड़ा), आनंद सिंह कनवाल, हरीश कनवाल, हंसा मर्तोलिया, जगदीश लटवाल, देवन्द्र प्रसाद शैली (ग्रामीण प्रधान शैल), मनोज जोशी (ग्राम प्रधान अथरवानी), नवीन सिंह बिष्ट पूर्व प्रधान – सरसों, राजेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान माल, देवेन्द्र सिंह बिष्ट प्रधानं – बख, किशन सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान तलाड़बाड़ी, हरीश सिंह रावत ग्राम प्रधान – लोधीया, विपिन बिष्ट सामाजिक कार्यकता तलाड़बाड़ी आदि मौजूद रहें।