पहल संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित हुआ मॉक टेस्ट
स्याल्दे विकास खण्ड के देघाट में रविवार को पहल संस्था द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया।
52 बच्चों ने किया प्रतिभाग
जिसमें क्षेत्र देघाट में उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर पूरे क्षेत्र से अनेकानेक बच्चों सहित अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस परीक्षा में 52 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के प्रथम बेला में माक टेस्ट द्वारा ओएम आर सीट भरने के लिए चर्चा परिचर्चा एवं अध्यापकों द्वारा बहुत सी गहन जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर अनेक अध्यापक अध्यापिकाएं विराजमान रहे। जिसमें हीरा बल्लभ जोशी अध्यक्ष पहल संस्था, द्वारिका प्रसाद त्रिपाठी, नारायण सिंह मेहरा, धीरेन्द्र चौहान, मानसिंह रावत, नरेंद्र रावत , दिनेश चंद्र तिवारी, डा नवीन जोशी, वीरेंद्र सिंह, प्रभु दयाल , महेन्द्र सिंह कडाकोटी, मंजू त्रिपाठी, नेहा क्षेत्री, सुरूची शर्मा, पूनम कार्की , गोपाल आचार्य, दिनेश चंद्र आर्या, पंकज मंडल, दिवाकर पंचौली, पंकज मंडल, गणेश सिंह, दीपा आर्या आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर योग और सैल्फ डिफेंस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह भी सम्पन्न हुआ बच्चों को कापी एवं पैन वितरित किए गए। इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।