110 से अधिक उपभोक्ताओं ने भरे गैस सिलेंडर, उपभोक्ताओं ने जताया देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल का आभार

110 से अधिक उपभोक्ताओं ने भरे गैस सिलेंडर, उपभोक्ताओं ने जताया देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल का आभार

जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा के आदेशों के पश्चात इंडियन गैस एजेंसी द्वारा आज दिनांक 25 अगस्त 2024 दिन रविवार को मुख्य बाजार में निवास करने वाले उपभोक्ताओं के लिए गैस वितरण का कार्य एजेंसी के कर्मचारियों व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारीयों के साथ मिलकर चयनित स्थलों थाना बाजार, रघुनाथ मंदिर व बाटा चौक पर किया गया।

बढ़-चढ़ कर गैस सिलेंडरों के वितरण की व्यवस्था का लाभ उठाया

इस रविवार मुख्य बाजार के 110 से अधीक उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़ कर गैस सिलेंडरों के वितरण की व्यवस्था का लाभ उठाया। मुख्य बाजार के सभी उपभोक्ताओं, गृहिणियों का कहना था कि इससे पहले उन्हें गैस सिलेंडर भरवाने के लिए दूर पोस्ट ऑफिस या शिखर से गैस लेने जाना पड़ता था जिसके लिए 100 से 200 रुपए तक का भाड़ा मजदूरों को देना पड़ता था जो कि अतिरिक्त भोज था।

उपभोक्ताओं ने जताया आभार

मुख्य बाजार के उपभोक्ताओं, गृहणियों ने एकबार पुनः जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनित तोमर, जिलापूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा मुकेश, इंडियन गैस एजेंसी प्रबंधक मुकेश व विशेष आभार देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के समस्त पदाधिकारीयों का किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *