350 से ज्यादा लोग कुट्टू के आटे के सेवन से हुए बीमार
नवरात्रि के दिन कुट्टू के आटे के सेवन से लगभग 350 लोग बीमार हो गए। मामले की गंभीरता को लेकर सीएम ने जांच के निर्देश दिए।
जानें पूरा मामला
बताया जा रहा है कि चैत्र नवरात्र के पहले दिन उपवास में खाए गए कुट्टू के आटे ने देहरादून, लक्सर में हड़कंप मचा दिया। सोमवार शाम तक मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। देहरादून में सहारनपुर की एक मिल से सप्लाई किए गए कुट्टू के आटे का सेवन करने से रविवार रात से ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी थी। जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, मरीजों को अस्पताल लाने का सिलसिला जारी रहा। सोमवार रात आठ बजे तक शहर के 16 अस्पतालों में 345 लोग भर्ती कराए जा चुके थे। इनमें से 287 मरीजों को भर्ती रखना पड़ा, जबकि 58 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सीएम ने दिए जांच के निर्देश
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हालचाल जाना और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। इसके बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई और जिलेभर में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हो गई।इसके अलावा, सहारनपुर की उस मिल पर भी छापेमारी की गई, जहां से दूषित आटे की आपूर्ति की गई थी। फिलहाल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।