Suchana Seth Case: मां ने चार साल के मासूम को होटल में उतारा मौत के घाट, चादर में पड़े खून के धब्बों से सच आया सामने

Suchana Seth case एक बहुत ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।दरअसल गोवा में एक मां ने अपने चार साल के मासूम बेटे की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद जब वो शव को बैग में लेकर जाने लगी तो पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया।

जानें पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवा के एक होटल में 39 साल की सूचना सेठ Suchana seth रह रही थी। महिला ने अपने बेटे के साथ 6 जनवरी को उत्तरी गोवा के सिंक्वेरिम में होटल में चेक इन किया था।सोमवार को वह बंगलौर के लिए रवाना हुई। बताते चलें की आरोपी महिला ने होटल स्टाफ से बेंगलुरु के लिए टैक्सी का इंतजाम करने को कहा था जिस पर होटल स्टाफ ने कहा था कि गोवा से बेंगलुरु के लिए टैक्सी ज्यादा महंगा पड़ेगा। फ्लाइट ज्यादा सही रहेगा, लेकिन महिला टैक्सी से जाने के लिए जिद्द करने लगी। महिला ने तुरंत होटल चेकआउट किया और अपने सामान को टैक्सी में रखा।  इसके बाद जब होटल कर्मचारी, महिला के बाहर निकलने के बाद कमरे की सफाई करने लगा तो उसे चादरों पर खून के  धब्बे दिखे। जिसके बाद होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी।

Suchana Seth Case: महिला चित्रदुर्ग से गिरफ्तार

इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने चित्रदुर्ग से महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सेठ ने अपने बेटे की धारदार हथियार से हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक, गोवा के होटल में हत्या को अंजाम देने के बाद सूटकेस में बॉडी रखकर महिला टैक्सी से बेंगलुरु के लिए रवाना हुई थी। कर्नाटक के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बच्चे की बॉडी भी बरामद की है।

स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ है आरोपी महिला

आरोपी महिला की पहचान 39 वर्षीय सूचना सेठ के तौर पर हुई है। महिला बेंगलुरु स्थित एक स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ है। कलंगुट पुलिस की एक टीम पूछताछ के लिए महिला को हिरासत में लेने के लिए कर्नाटक रवाना हो गई है। फिलहाल अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

महिला ने बेटे को दक्षिण गोवा में छोड़ने की दी जानकारी

कलंगुट पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, “आरोपी महिला ने शुरू में पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे को दक्षिण गोवा में एक रिश्तेदार के पास छोड़ दिया है, लेकिन कहानी की कोई पुष्टि नहीं होने पर हमने कैब ड्राइवर को बुलाया और उसे नजदीकी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा, जिसके बाद उसे बेंगलुरु जाते समय चित्रदुर्ग जिले में कर्नाटक पुलिस की मदद से पकड़ लिया गया।”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *