नैनीताल से एक दुखद घटना सामने आई है, यहाँ बंदी रक्षक पद पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी की बाइक को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी थी। बहरहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।
आज दोपहर 112 पर किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी, कि रामनगर हल्द्वानी मार्ग के समीप बेलगढ़ के पास एक बाइक सवार को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोपहर के वक्त रामनगर हल्द्वानी मार्ग के समीप बेलगढ़ के पास एक बाइक सवार पुलिस कर्मी को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा 108 की मदद से घायल बाइक सवार को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की शिनाख्त चंद्रशेखर सिंह निवासी ग्राम ऐराकोटे जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है। इसके अलावा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है, इस दुःखद घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हैं।