नैनीताल ने राज्य स्तरीय संस्कृत स्पर्धा में लहराया परचम, चल वैजयंती ट्रॉफी पर कब्ज़ा

नैनीताल ने राज्य स्तरीय संस्कृत स्पर्धा में लहराया परचम, चल वैजयंती ट्रॉफी पर कब्ज़ा

हरिद्वार। दिनांक 03 से 04 दिसंबर, 2025 तक हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत स्पर्धा में जनपद नैनीताल ने अपनी उत्कृष्ट तैयारी और असाधारण प्रतिभा के दम पर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 13 जनपदों से कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने संस्कृत नाटक, समूहगान, समूह नृत्य, वाद-विवाद, आशुभाषण तथा श्लोकोच्चारण जैसी विविध विधाओं में भाग लिया।

प्रतिस्पर्धा के बीच प्रतिभा, अनुशासन और संस्कृत भाषाई निपुणता का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसमें जनपद नैनीताल ने वरिष्ठ वर्ग की तीन प्रमुख स्पर्धाओं—समूहगान, वाद-विवाद और आशुभाषण—में प्रथम स्थान प्राप्त कर चल वैजयंती ट्रॉफी अपने नाम की।

समूहगान में के.वी.एम. पब्लिक स्कूल का वर्चस्व

वरिष्ठ वर्ग के समूहगान में के.वी.एम. पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी की टीम ने अपने मनोहारी सुरों और सामंजस्यपूर्ण प्रस्तुति से निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मार्गदर्शक शिक्षक श्री अजय सरोहा के नेतृत्व में टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नैनीताल की झोली में पहला स्वर्णिम अंक जोड़ा।

आशुभाषण में दीपिका परगाई का मंच पर दबदबा

आशुभाषण स्पर्धा में राजकीय इंटर कॉलेज, पश्यां की प्रतिभाशाली छात्रा दीपिका परगाई ने अपने वाक्-कौशल, धाराप्रवाह संस्कृत और प्रभावी तर्कशक्ति से 12 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दीपिका को यह सफलता उनके शिक्षक राजेश चन्द्र पोखरिया के मार्गदर्शन और सतत अभ्यास का परिणाम बताई गई।

वाद-विवाद में गुड्डू रुवाली और चंदु की विजयी जोड़ी

वाद-विवाद प्रतियोगिता में नैनीताल के गुड्डू रुवाली और चंदु ने निर्णायक मंडल के सामने अपने सशक्त पक्ष-विपक्ष, व्याकरण-सम्मत भाषा और तर्कपूर्ण शैली से सबको प्रभावित किया।

शिक्षक डॉ हेमन्त कुमार जोशी के मार्गदर्शन में उन्होंने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित कर नैनीताल जनपद का मान और बढ़ाया।

प्रतिभागी दल का उत्साह और नेतृत्व

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के साथ जनपद संयोजक डॉ हेम चन्द्र जोशी,

सह-संयोजक डॉ राजेन्द्र भट्ट,

साथ ही जानकी त्रिपाठी, मधुकर उपाध्याय, कैलाश सनवाल, मोहित जोशी,

तथा डॉ हेम चन्द्र तिवारी उपस्थित रहे, जिनके मार्गदर्शन, समन्वय और अनुशासन की बदौलत पूरे दल ने उच्च स्तर का प्रदर्शन किया।

अधिकारीगण ने दी बधाइयाँ

मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल श्री गोविन्द राम जायसवाल ने नैनीताल जनपद की इस उपलब्धि को अत्यंत गौरवपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे छात्रों की मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों एवं संयोजकों की निष्ठा भी समान रूप से प्रशंसनीय है।

उन्होंने जनपद संयोजक डॉ हेम चन्द्र जोशी को जनपद एवं राज्य स्तर पर प्रतियोगिताओं के सफल संपादन एवं समन्वय के लिए विशेष बधाई प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *