नैनीताल: अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर UPWWA नैनीताल पुलिस द्वारा वृहद योग शिविर का किया गया आयोजन

       आज दिनांक 21 जून, 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा डॉ० अलकनंदा अशोक  के विचारों को गति प्रदान करते हुए स्वस्थ्य चित्त और शरीर को बनाए रखने तथा पुलिस कर्मी व उनके परिवारजनों को एक स्वस्थ्य वातावरण स्थापित करने के उद्देश्य से पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल नैनीताल के निर्देशन तथा UPWWA अध्यक्षा,  हेमा बिष्ट की उपस्थिति में  विभा दीक्षित, नोडल अधिकारी UPWWA नैनीताल व पुलिस टीम द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में योग गुरु कमला बिष्ट पतंजलि योग पीठ की प्रशिक्षिका द्वारा योग प्राणायाम तथा आसनों की जानकारी दी गई। प्रकृति के सुंदर परिदृश्य के बीचों- बीच स्थित सरोवर नगरी नैनीताल में प्रातः काल का शारीरिक योगाभ्यास देखते ही बना।

वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health  को सार्थक करने के भरसक प्रयास किए गए

योग शिविर में कराए गए तरह तरह प्राणायाम तथा आसनों से शरीर तथा मन दोनो में सकारात्मक ऊर्जा का सृजन हो उठा। अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की थीम -वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health  को सार्थक करने के भरसक प्रयास किए गए। संपूर्ण नैनीताल पुलिस परिवार ने प्रतिभाग किया तथा प्रकृति के बीच में विराजमान होकर सभी प्रकार के प्राणायाम तथा आसनों को सीखा और अभ्यास  किया।

सम्मानित किया गया

अन्त में नैनीताल उपवा अध्यक्षा तथा नोडल अधिकारी द्वारा योग गुरु एवम उनकी टीम को सम्मानित कर उपहार भेंट किये गए।
योग शिविर में मौजूद रहे

योग शिविर में भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नैनीताल, राजकुमार बिष्ट प्रभारी निरीक्षक दूर संचार नैनीताल,  धर्मवीर सोलंकी कोतवाली प्रभारी थाना मल्लीताल,  रोहिताश सिंह थानाध्यक्ष तल्लीताल, अभिसूचना इकाई, वाचक, प्रधान लिपिक फायर यूनिट नैनीताल तथा अन्य शाखाओं व इकाइयों के पुलिसकर्मी तथा उनके परिजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *