नैनीताल पुलिस ने 11.30 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्रहलाद नारायण मीणा(IPS) एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने हेतु जनपद में चलाए जा रहें अभियान के तहत जनपद स्तर पर गठित ए०एन०टी०एफ० को भी सक्रिय रूप से कार्य कर नशा तस्करों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।
एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत
आदेश के क्रम में नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान के दौरान जगदीश चंद्र एसपी क्राइम एवं यातायात हल्द्वानी नैनीताल व नोडल अधिकारी ए०एन०टी०एफ० व नितिन लोहनी,क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में हरपाल सिंह प्रभारी ए.एन.टी.एफ के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक मनोज यादव द्वारा जिला नैनीताल ए०एन०टी०एफ की संयुक्त टीम द्वारा सनी बाजार रोड थाना बनभूलपुरा से स्मैक की तस्करी कर रहें आरोपी अरशद अली उर्फ मुन्ना पुत्र असगर अली निवासी सनी बाजार रोड थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल की उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 11.30 ग्राम स्मैक बरामद कर उसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में 8/21एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ अभियुक्त–
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह स्मैक बहेड़ी से किसी व्यक्ति से लाया है | जिससे अधिक महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता हूं । अभियुक्त पूर्व में भी थाना भीमताल से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है जो अभी जमानत पर चल रहा है जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही हैं।
गिरफ्तारी टीम
1. उप निरीक्षक मनोज यादव थाना बनभूलपुरा
2. उप निरीक्षक बलवंत कंबोज ANTF
3. कांस्टेबल अमनदीप सिंह ANTF
4. कांस्टेबल सोनू सिंह ANTF
5. कांस्टेबल राजेंद्र जोशी ANTF
6. कांस्टेबल अरविंद कार्की ANTF
7. कांस्टेबल मुन्ना सिंह थाना बनभूलपुरा