नैनीताल: खैरना के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

Accident (photo) free image.com

यहां वाहन अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रहा था।

अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक की मौत

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को जा रहा ट्रक संख्या यू.के. 04सी.बी 8839 काकड़ीघाट के पास अनियंत्रित होकर पलट गया और लगभग सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में केवल पिथौरागढ़ निवासी 38 चालक पूरन सिंह बिष्ट मौजूद था जिसकी मौत हो गई।
सोमवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि भवाली से अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग-ई में काकड़ीघाट के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया है। खैरना चौकी पुलिस ने अन्य जिम्मेदार विभागों के साथ एस.डी.आर.एफ.को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद सभी टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एस.डी.आर.एफ.की टीम हेड कॉन्स्टेबल दिनेश पुरी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम, रात के अंधेरे और अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्ग खोजकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरे ट्रक के चालक तक पहुंची। चालक तक पहुंचने पर पता चला कि चालक की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद कड़ी मशक्कत शव को मुख्य मार्ग तक लाया गया और पुलिस के सुपर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *