मनोविज्ञान विभाग में आयोजित हुआ राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक परामर्श दिवस
मनोविज्ञान विभाग,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में राष्ट्रीय मनोवैज्ञानिक परामर्श दिवस का आयोजन किया गया। मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो0 मधुलता नयाल ने कहा कि वर्तमान आपाधापी के युग में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में परामर्श की आवश्यकता होती है।
परामर्शदाता भी मनोचिकित्सकों, न्यूरोसर्जन के समान ही मनोरोगों को दूर करने में अहम भूमिका निभाते
मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को सामान्य रूप से स्वीकार्यता दिलाने और लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 17 अगस्त 2021 से परामर्श दिवस मनाया जा रहा है।डॉ० सुनीता कश्यप ने कहा कि परामर्शदाता भी मनोचिकित्सकों, न्यूरोसर्जन के समान ही मनोरोगों को दूर करने में अहम भूमिका निभाते हैं ।
शोधार्थी गीतम भट्ट ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में पूर्णता की प्राप्ति हेतु, आवश्यक मार्गदर्शन एवं स्व को विकसित करने हेतु परामर्श की आवश्यकता होती है।
इस अवसर पर उपस्थित जन
इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ प्रीति टम्टा, डॉ0 रुचि कक्कड़,डॉ कविता सिजवाली, शोधार्थी रजनीश जोशी सहित मनोविज्ञान विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।