श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय में  राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस आयोजित

श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय में  राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस आयोजित

आज श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन किया गया ।

NSS के सिद्धांत, प्रतीक ,उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया

जिसमें महाविद्यालय के  प्राचार्य आदरणीय डॉ० संतोष कुमार  ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। NSS  कार्यक्रम प्रभारी डॉ० पूनम आर्य  ने स्वयंसेवियों को  राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के संबंध में और NSS के सिद्धांत, प्रतीक ,उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत वाक्य ‘ मैं नहीं परंतु आप’  हमें नि:स्वार्थ भाव से सेवा करना सिखाता है। हमें समाज में अन्य लोगों के प्रति विचारशील होना चाहिए हमें अपने कर्तव्यों के लिए सजग रहना चाहिए ।

राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर डाला प्रकाश

तत्पश्चात  महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० योगेश सिंह राणा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उसे अपनी जीवन में आत्मसात करने की बात कही। इसके बाद महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉक्टर हेमलता ओली मैम ने वर्धा प्रस्ताव के बारे में बताते हुए गांधीवादी विचारधारा के अनुसार जीवन को व्यावहारिक ज्ञान  के साथ सहयोग  और सामुदायिक भावना को बनाए रखना की बात कही।

राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के महत्व को बताया

इसके बाद महाविद्यालय के छात्र ,गौरव ने राष्ट्रीय सेवा योजना  शिविर से संबंधित अपने खट्टे- मीठे अनुभवो को साझा किया। इसके बाद बीकॉम के छात्र नवेंद्र कार्की ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के महत्व को बताया ।

सर्व धर्म सम भाव”  की अवधारणा को आत्मसात करने की अपील

तत्पश्चात महाविद्यालय के आदरणीय प्राचार्य  ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए गांधीवादी विचारधारा के माध्यम से “सर्व धर्म सम भाव”  की अवधारणा को आत्मसात करके  सभी के प्रति एक जैसा व्यवहार रखने की अपील की। साथ ही  राष्ट्रीय सेवा योजना के सिद्धांत पर जोर देते हुए , सभी स्वयंसेवियों को सेवा और त्याग जैसे मूल्य को आत्मसात करके अपने व्यवहारिक जीवन मे उतारने के लिए प्रेरित किया ।अंत में प्राचार्य  महोदय जी के निर्देशन में लक्ष्य गीत गीत गया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जन

इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राकेश सिंह बिष्ट’, डॉ० अजय गिरी , डॉ० सुरेश कुमार चौबे,प्राध्यापिका डॉ वर्षा रानी, डॉ० नेहा, डॉ० वंदना शर्मा प्राध्यापक डॉ  केशव दत्त , डॉ भुवन मेलकानी,कार्यक्रम अधिकारी डॉ० पूनम आर्या महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *