रामकृष्ण कुटीर, द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवसआयोजित
रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद आदि अतिथियों ने इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति समक्ष माल्यार्पण किया।
स्वामी विवेकानन्द को लेकर स्थापित किये गए केंद्र पर चर्चा
कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रुवेशानंद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट द्वारा स्वामी विवेकानन्द की जीवन से जुड़े हुए पहलुओं पर दृष्टि डाली गई। उन्होंने विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द को लेकर स्थापित किये गए केंद्र की चर्चा की।
सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया गया
साथ ही युवाओं सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा जरूरतमंदों को राशन किट एवं कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर कुटीर के अधिकारियों के साथ डॉ देवेंद्र बिष्ट, अर्पण महाराज, विपिन जोशी आदि उपस्थित रहे।