कालीधार के पास बाईक दुर्घटनाग्रस्त फायर यूनिट अल्मोड़ा और कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू
घायलों को अस्पताल पहुंचाकर दिलाया प्राथमिक उपचार
Almora। बुधवार 26 जून को तड़के फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना मिली कि चितई से आगे कालीधार के पास एक वाहन (मोटर साइकिल) दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
उक्त सूचना पर फायर सर्विस यूनिट अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची। एक वाहन वाहन संख्या-UK01-D-1974 (पल्सर) सड़क पर अनियंत्रित होकर जिसमें दो व्यक्ति रोहित सिंह उम्र-23 वर्ष पुत्र श्री नंदन सिंह रौतेला निवासी मनीआगर, राजू सिंह उम्र-24 वर्ष पुत्र श्री दीवान सिंह निवासी लमगड़ा सवार थे, लगभग 15 मीटर खाई में गिरे थे। कोतवाली अल्मोड़ा की टीम भी मौके पर मौजूद थी, तत्पश्चात् त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा अग्निशमन अधिकारी श्री महेश चंद्र के निर्देशन में रेस्क्यू कार्य कर दोनों व्यक्तियों को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया मुख्य मार्ग से फायर सर्विस वाहन द्वारा घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गया।
रेस्क्यू टीम फायर स्टेशन अल्मोड़ा में -एफएसओ महेश चंद्र, लिंडिग फायर मैन किशन सिंह, फायर ड्राइवर श्री बलवन्त सिंह, फायर मैन रवि चंद, प्रकाश पाण्डेय, महिला फायर कर्मी सुश्री मेनिका, स्वाति, कल्पना शामिल रहें।