दो माह में ही माल रोड में फिर से जगह-जगह बनने लगे गड्ढे, सुधारीकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
अल्मोड़ा की माल रोड में डामरीकरण हुए दो माह का समय भी नहीं हुआ है और सड़क में जगह-जगह गड्ढे बनने लगे हैं,जिन गड्डों से रिसकर पानी लोगों के घरों में जा रहा है।विगत सायं भी अरोमा ऑटोमोबाइल के सामने तीन बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। जिससे पानी लोगों के घरों में जाने लगा।
गड्ढों के सुधारीकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
सूचना पर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के द्वारा तत्काल जल निगम के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता को तत्काल कार्यवाही हेतु सूचित किया गया साथ ही उनके द्वारा अविलंब प्रातःकाल तक गड्ढों के सुधारीकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई,तब जाकर आज सुबह मौके पर ठेकेदार के आदमी पहुंचे और गड्डों को सीमेंट से भरने का कार्य किया गया।इस अवसर पर कर्नाटक ने कहा कि 6 माह तक जनता लगातार माल रोड में सीवर लाइन पड़ने के कारण परेशान रही। इसके बाद डामरीकरण के लिए जनता को इंतजार करना पड़ा और काफी आंदोलनों के बाद संबंधित विभाग ने आनन फानन में डामरीकरण किया,उन्होंने कहा कि डामरीकरण में गुणवत्ता का कोई भी ख्याल नहीं रखा गया है।
सड़क की गुणवत्ता की जांच कर सड़क को पूरी तरह दुरुस्त करे
इसी कारण दो माह तक भी यह डामर सड़क में नहीं टिक पा रहा है और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने शुरू हो गए हैं। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि गड्डों के कारण कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि संबंधित विभाग ठेकेदार के माध्यम से 15 दिन के भीतर सड़क की गुणवत्ता की जांच कर सड़क को पूरी तरह दुरुस्त करे, जिससे कि लोगों को दिक्कतें न हो। श्री कर्नाटक ने कहा कि आज तो उनके द्वारा अधिकारियों को केवल बोलकर ही गड्ढे भरवाने का काम किया गया है लेकिन यदि भविष्य में सड़क में इस तरह के गड्ढे बनते हैं तो अधिकारियों को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया जाएगा और तुरंत प्रभाव से जनहित में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।