देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के प्रयासों से पहली बार मुख्य बाजार में होगा घरेलू एवम वाणिज्यिक गैस का वितरण
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा की गई कोशिश आखिरकार रंग लाई। रविवार से अल्मोड़ा की बाजार में घरेलू एवम वाणिज्यिक गैस का वितरण किया जाएगा। इसके लिए आगामी रविवार को एक परीक्षण किया जाएगा।इतिहास में पहली बार अल्मोड़ा नगर की ऐतिहासिक मुख्य बाजार में घरेलू व वाणिज्यिक गैस सिलेण्डरों का वितरण आगामी 18 अगस्त दिन रविवार की सुबह 7 बजे से किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रयासों की हो रही सराहना
गौरतलब है कि यह पहली बार है कि मुख्य बाजार में घरेलू एवम वाणिज्यिक गैस का वितरण किया जाएगा । वहीं सभी उपभोक्ताओं द्वारा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के इस प्रयास की सराहना की जा रही है।
सोमवार को बैठक आयोजित
दिनांक 12.08.2024 को जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में थाना बाजार अल्मोड़ा से मिलन चौक अल्मोड़ा तक व्यापारियों / गैस उपभोक्ताओं को गैस वितरण से सम्बन्धित एक बैठक आयोजित की गई।
थाना बाजार अल्मोड़ा से मिलन चौक तक गैस वितरण का किया अनुरोध
जिसमें नगर अध्यक्ष देव भूमि उद्योग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा व्यापारियों/गैस उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु माह के प्रत्येक सप्ताह में थाना बाजार अल्मोड़ा से मिलन चौक तक गैस वितरण किए जाने का अनुरोध किया गया। तत्पश्चात अधो हस्ताक्षरी द्वारा ऐसे स्थान जहाँ किसी भी व्यापारी/ गैस उपभोक्ताओं समस्या न हो चिन्हित करने का आग्रह किया गया। जिसके क्रम में देव भूमि उद्योग व्यापार मण्डल को अल्मोड़ा के पदाधिकारियों द्वारा थाना बाजार अल्मोड़ा, रघुनाथ मंदिर, बाटा चौक यह तीन स्थान चिन्हित किये गये, उक्त तीनों स्थानों में प्रबंधक गैस सर्विस चौघान पाटा, अल्मोड़ा द्वारा गैस वितरण हेतु सहमति प्रदान की गयी।
रविवार को होगा परीक्षण
अंत में प्रबंधक गैस सर्विस चौघान पाटा अल्मोड़ा एवं प्रबंधक गैस सर्विस धारानौला अल्मोड़ा को निर्देशित किया गया कि उक्त तीनों चिन्हित केंद्रों पर आगामी रविवार को परीक्षण हेतु गैस वितरण करते हुए, वितरण में आ रही समस्याओं से अधो हस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें ताकि प्रकरण पर अग्रिम कार्यवाही की जा सके।
आभार व्यक्त किया
जिस पर देव उद्योग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों द्वारा अधो हस्ताक्षरी एवं प्रबंधक गैस सर्विस चौघान पाटा अल्मोड़ा का आभार व्यक्त किया गया।मुख्य बाजार के निवासियों की समस्या को समझ कर उसका समाधान करने के लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के समस्त पदाधिकारीगण, मुख्य बाजार की आम जनता एवं व्यापारी आदरणीय जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर, जिलापूर्ति अधिकारी मुकेश एवं इण्डियन गैस एजेंसी के प्रबंधक मुकेश जलाल का हृदय से आभार प्रकट किया है।
बैठक में उपस्थित जन
बैठक में संजय साह (रिक्खू) नगर अध्यक्ष देव उद्योग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा, मनोज सिंह पंवार जिला अध्यक्ष, दीप जोशी महासचिव, वन्दना शर्मा महिला उपाध्यक्ष, हिमांशु बिष्ट जिला उपाध्यक्ष, हिमांशु काण्डपाल जिला महामंत्री,अमन टकवाल उपसचिव, दिनेश काण्डपाल जिलामंत्री, नीरज थापा जिला संगठन मंत्री, प्रमोद पंवार कार्यकारी अध्यक्ष, राजेन्द्र तिवारी सदयस्याला प्रमुख, कमल बिष्ट जिला संयुक्त महामंत्री, मनीष मल्होत्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे।