लोक गायिका सीमा गुसाईं मोह रही सभी भक्तजनों का मन, भोलेनाथ के भजन कीर्तन से मंत्र मुग्ध हो रहे भक्तगण
रुद्रप्रयाग छिनका गांव की सीमा गुसाईं इन दिनों अलग-अलग जगहों पर महाशिवपुराण व श्रीमद्भगवत पुराण में अपनी लोक कला के जरिए अलग-अलग धार्मिक गीतों से सभी भक्तजनों का दिल मोह लिया।
भोलेनाथ के भजन से उमड़ रही लोगों की भीड़
सीमा गुसाई को इस सावन मास में व महाशिव पुराण व श्रीमद् भागवत पुराण में धार्मिक गीत व भोलेनाथ के भजन कीर्तन के लिए बुलाया जा रहा है। सीमा गुसाई अपनी महिला समूह के साथ हर जगह के महाशिव पुराण व श्रीमद्भगवत पुराण में अपना प्रतिभाग कर रही है। सीमा गुसाई के धार्मिक व भोलेनाथ के भजनों से लोगों की भीड़ उमड़ रही है शिव पुराण व श्रीमद् भगवत पुराण के कमेटियों द्वारा लोकगायिका सीमा गुंसाई को सम्मान जन पुरस्कारित किया जा रहा है। सीमा गुसाई के पति सज्जन सिंह गुसाईं ने महाशिवपुराण व श्रीमद्भगवत पुराण में सीमा गुसाई जगह जगह पर आमंत्रित करने पर खुशी जाहिर की।
पत्नी की वजह से मिला सम्मान
उन्होंने बताया आज पत्नी सीमा गुसाई की वजह से मुझे भी कभी महाशिवपुराण व कभी श्रीमद्भगवत पुराण में जाने का मौक मिल रहा है इससे ज्यादा सौभाग्य की बात क्या होगी। सीमा ने अपनी पहचान के साथ- साथ मेरी भी पहचान बनाई।सज्जन गुसाई ने अलग -अलग जगहों के शिवपुराण व श्रीमद् भगवत पुराण में पत्नी को बुलाये जाने व पुरुस्कृत करने पर सभी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।