‘वर्ष 2047 तक सभी को बीमा अनिवार्य’ विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन

लखनऊ बीमा संस्थान द्वारा , होटल मैपिल लीफ लखनऊ में आज वर्ष 2047 तक सभी को बीमा अनिवार्य विषय पर एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में भारतीय जीवन बीमा निगम, सरकारी सामान्य बीमा कम्पनी एवं गैर सरकारी बीमा कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विचार रखें जिसमें एलआईसी के कार्यकारी निदेशक श्री सलिल विश्वनाथ ओरिएंटल इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक श्री अमित मिश्रा जी आईआरडीए के विशेष कार्य अधिकारी श्री पुनीत मल्होत्रा जी, प्रादेशिक प्रबंधक नेशनल इंश्योरेंस श्री संजीव तिवारी जी एवं उप महा प्रबंधक ओरिएंटल इंश्योरेंस श्री चंद्रशेखर शर्मा जी प्रमुख थे।
सेमिनार में बीमा क्षेत्र से जुड़े लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा किया।


स्थानीय स्तर पर सेमिनार का आयोजन लखनऊ बीमा संस्थान के द्वारा किया गया।
श्री पुनीत मल्होत्रा विशेष कार्यकारी अधिकारी, आईआरडीए ने अपने वक्तव्य में कहा कि आईआरडीए ने विकसित भारत के बड़े लक्ष्य को आत्मसात करते हुए वर्ष 2047 तक सभी भारतीय नागरिकों, संपत्तियों, व्यवसायियों तथा कृषि क्षेत्र को बीमा सुरक्षा का लक्ष्य हासिल करने की विस्तृत कार्य योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिसके अंतर्गत 2047 तक के अर्थव्यवस्था के परिदृश्य और तदनुसार बीमा उत्पादों के विकास पर जोर दिया है साथ ही बीमा सुरक्षा में गैप के भारतीय मापदंड और वैश्विक मापदंड पर चर्चा की ।
सम्मेलन के आयोजन समिति के प्रमुख श्री चंद्रशेखर शर्मा जी ने बीमा विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि 2047 तक सभी को बीमित करने का लक्ष्य हासिल करना है तो सभी संबंधित पक्षों, बैंक, अभिकर्ता, एजेंसीज, संबंधित सरकारी विभागों, जीवन बीमा और सामान्य बीमा के साथ चैनल पार्टनर को एक प्लेटफार्म पर लाना होगा ।
श्री सलिल विश्वनाथ, कार्यकारी निदेशक भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने व्यक्तित्व अपने वक्तव्य में कहा कि 142 करोड़ की जनसंख्या में अभी भी मात्र 28 करोड़ जीवन बीमा पॉलिसी ही हैं जो यह दर्शाता हैं कि जीवन बीमा मैं विकास की बहुत संभावना है।
सभी को बीमा के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय जीवन बीमा की ओर से बहुत तेजी से नई योजनाएं बनाई जा रही हैं ।जिसमें बीमा वाहक के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष तौर पर महिलाओं की सहायता से बीमा के प्रसार पर जोर दिया जा रहा है। ग्राहकों को बेहतर सेवा तथा योजना चुनाव में सुविधा प्रदान करने के लिए डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन किया जा रहा है जिसके द्वारा मोबाइल सभी प्रकार की बीमा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
श्री अमित मिश्रा कार्यकारी निदेशक ओरिएंटल इंश्योरेंस ने अपने वक्तव्य में कहा कि वैश्विक स्तर पर जीवन बीमा और साधारण बीमा का प्रतिशत लगभग 45 और 55 है जबकि भारत में जीवन बीमा और साधारण बीमा का प्रतिशत क्रमशः लगभग चार प्रतिशत और एक प्रतिशत है जो यह दर्शाता है कि साधारण बीमा के प्रसार की अभी बहुत अधिक आवश्यकता है उदाहरण के तौर पर कृषि की मुख्य फसल हेतु मात्र 1.5% प्रीमियम किसानों से लिया जाता है उसके बावजूद कृषि बीमा अभी 10% तक भी नहीं है इसमें बहुत अधिक कार्य करने की आवश्यकता है।
श्री संजय सिंह अध्यक्ष, लखनऊ बीमा संस्थान एवं वरिष्ठ मंडल प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राम विलास यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर लखनऊ बीमा संस्थान के सचिव यू पी सिंह सहित अन्य पदाधिकारी अजय डोभाल, देवेन्द्र मिश्रा, सी पी पांडे, नरेन्द्र मिश्रा, अनिल कुमार सिंह इंद्रमणि मिश्रा सतीश अरोड़ा, प्रमोद श्रीवास्तव,देवेश यादव, सर्वजीत सिंह बोरा, हेम चन्द्र उप्रेती, श्रीमती प्रतिभा ठकराल, तरुण अग्निहोत्री, ध्रुव मित्रा, सुश्री देवयानी द्विवेदी, सुश्री शालिनी पाहवा, सुश्री शशि बाला,देश दीपक मिश्रा, डी पी सिंह, राजशेखर सिंह एलएस चौहान सहित बीमा क्षेत्र से जुड़े अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों, सर्वेयरों, अधिवक्ताओं एवं विद्यार्थियों सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

सूचना श्रोत: देवेन्द्र मिश्रा सह सचिव, लखनऊ बीमा संस्थान हजरतगंज लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *